महासमुन्द

जमीन दिलाने के नाम पर दंपत्ति से 30 लाख की ठगी
08-Jul-2023 4:33 PM
जमीन दिलाने के नाम पर दंपत्ति से  30 लाख की ठगी

महासमुंद, 8 जुलाई। जमीन दिलाने के नाम पर महिला व उसके पति से 30 लाख रुपए की ठगी की शिकायत सामने आई है। ठगी प्रार्थिया के पति के दोस्त ने ही की है, जो स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं। रुपए वापस मांगने पर महिला प्रकरण, वसूली व झूठे केस में फंसा देने की धमकी देने के भी आरोप है। महिला ने आरोपी पर कार्रवाई के लिए पिथौरा थाने में आवेदन सौंपा है।  इस मामले में जांच के बाद आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया जाएगा।

बसना थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी के मुताबिक वार्ड-2 भगत सिंह बसना निवासी रिंकी कौर सलूजा पति नवजोत सिंह सलूजा (29) ने आदर्श नगर बसना निवासी जितेंद्र साहू के खिलाफ 30 लाख की ठगी करने का आरोप लगाया है। प्रार्थी महिला का कहना है कि रुपए देने की बारी आई तो उसके पति नवजोत सिंह सलूजा को महिला प्रकरण, वसूली व झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। नवजोत सिंह और आरोपी जितेंद्र साहू के बीच गहरी मित्रता है। 

प्रार्थी और आरोपी के बीच एक दिन जमीन खरीदने के संबंध में चर्चा हुई तो आरोपी ने रायपुर कचना आवासीय प्लाट दिखाने 15 जून 2022 को प्रार्थी को ले गया। वहां आरोपी की पत्नी उमा प्रधान व बड़ा साला दीपक प्रधान पहले से मौजूद थे। इस दिन आरोपी ने जो प्लाट दिखाया, उसे प्रार्थियों ने पसंद किया और एडवांस के एवज में 30 लाख रुपए इकरार नामा बनाकर दिए। 

इसके बाद प्रार्थिया के पति ने आरोपी को प्लाट की रजिस्ट्री के लिए बार-बार निवेदन किया, लेकिन आरोपी टाल मटोल करते रहा। इसके बाद एडवांस की राशि वापस मांगी तो आरोपी ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा बसना का 15-15 लाख का 12 फरवरी 2023 को दो चेक दिया और कहा कि एक माह के अंदर 30 लाख रुपए नगद देकर दोनों चेक वापस ले जाएंगे।
एक माह बीत जाने के बाद रुपए वापस नहीं हुआ। मोबाइल से चर्चा करने पर बैंक में राशि है चेक लगाकर प्राप्त कर लेने की बात कही। जब प्रार्थिया के पति ने बैंक में चेक लगाया तो वह चेक बाउंस मिला। 

इसके बाद आरोपी से संपर्क किया तो आरोपी ने प्रार्थिया के पति से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अवैध वसूली करने के साथ ही झूठे महिला प्रकरण में फंसाने की भी  बात कही।

इस पूरे मामले में बसना थाने में विवेचना जारी है। विवेचना उपरांत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news