महासमुन्द

संयुक्त कर्मचारी अधिकारी मोर्चा ने सरकार के खिलाफ किया हल्ला बोल प्रदर्शन
08-Jul-2023 7:30 PM
संयुक्त कर्मचारी अधिकारी मोर्चा ने सरकार के खिलाफ किया हल्ला बोल प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 8 जुलाई। अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं अधिकारी कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा ने जिला मुख्यालय के लोहिया चौक में एकत्रित होकर जिला संयोजक टेकराम सेन के नेतृत्व में जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इसके दौरान मुख्य सचिव छ.ग. सासन के नाम कलेक्टर महासमुंद को ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर निशा कोसले के हाथों सौंपा गया।

फेडरेशन की ओर से जिला संयोजक टेकराम सेन एवं सह संयोजक रेखराज शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में कर्मचारी अधिकारी केन्द्र के समान महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरुप गृहभाड़ा भत्ता सहित अन्य प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन किया गया।

उन्होंने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में 01 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा संयुक्त मोर्चा द्वारा पहले ही किया जा चुका है ।

कल के धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रमोद तिवारी, सी.के. तिवारी, उमेश भारती गोस्वामी, कमलेश ध्रुव, एस.पी. ध्रुव, शिव कुमार साहू, हिमांशु भारतीय, नंदकिशोर सिन्हा, मनीष ठाकुर, रिखीराम साहू, डॉ.रामकुमार चंद्राकर, हेमेन्द्र आचार्य, चिन्ताराम साहू, नारायण चौधरी, सिराज बक्स, के.के. चंद्राकर, ईश्वर चंद्राकर, दिलीप तिवारी, उमेश साहू, मिलाप यादव, मुकेश नामदेव, चन्द्रभान साहू, नितेश श्रीवास्तव, राकेश थवाईत, राजीव लोचन जोल्हे, शोभा सिंह देव, चमन चंद्राकर, सहायक प्राध्यापक व्ही.के. साहू प्राचार्य मंच से अमीरुफस, महिला प्रतिनिधि विजय लक्ष्मी चंद्राकर, मधु शर्मा, आशा साहू, कुलेश्वरी नेताम सहित अलग अलग संगठनों के पदाधिकारियों ने हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार किया।

जिला मुख्यालय के इस धरना प्रदर्शन में व्याख्याता संघ से शैलेन्द्र सोनी, प्रमोद कन्नौजे, अपाक्स से कृपाराम सागर, जगदीश साहू, वन कर्मचारी संघ से कमल यादव, नगर पालिका कर्मचारी संघ से सुरेश तिवारी, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से लोकेश पटेल, शिक्षक संघ से ज्योतिष चौधरी, राजेन्द्र इंगोले, राजेश शर्मा, एम.पी. साहू, ब्लाक संयोजक अविनाश लाल, संदीप तिवारी, आशुतोष जोशी, पंचायत सचिव संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर, कृषि, प्रदेश तृतीय वर्ग, चतुर्थ वर्ग, दैनिक वेतन भोगी, अनियमित कर्मचारी संघ, राज्य कर्मचारी, वाहन चालक संघ, सहायक शिक्षक फेडरेशन, छ.ग. टीचर्स एसोसियेशन सहित सभी संगठनों ने आंदोलन में हिस्सा लेते हुए अपने जायज हक के लिये आवाज बुलंद किया।

जिला संयोजक ने बताया कि बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली में आंदोलन शत प्रतिशत सफल रहा है। उक्त जानकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला प्रचार मंत्री ईश्वर चंद्राकर ने दी है ।

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news