महासमुन्द

एकलव्य विद्यालय भोरिंग अधीक्षक को हटाने संघ ने मंत्रियों से की भेंट
09-Jul-2023 4:03 PM
एकलव्य विद्यालय भोरिंग अधीक्षक  को हटाने संघ ने मंत्रियों से की भेंट

अपने बच्चों को हॉस्टल नहीं भेजेंगे-पालक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 9 जुलाई।
अजजा आयोग के सदस्य गणेश राम ध्रुव अनुसूचित के नेतृत्व में एकलव्य पालक संघ के प्रतिनिधियों व सर्व आदिवासी समाज  जिला प्रमुखों द्वारा रायपुर में गृह एवं जिला प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कवासी लखमा वाणिज्यिक कर (उत्पाद शुल्क) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, एवं आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रायपुर को एकलव्य विद्यालय भोरिंग के अधीक्षकों को हटाने, व पीजीटी/टीजीटी शिक्षक भर्ती और सत्र 2023-24 कक्षा 6वीं प्रवेश सूची जारी के संबद्ध में अवगत कराया गया। 

वर्तमान में समस्त पालकों एवं पालक संघ द्वारा निर्णय लिया जा चुका है कि जब तक अधीक्षकों को हटाया नहीं जाता है तब तक अपने बच्चों को हॉस्टल नहीं भेजेंगे। 26 जून से आज तक एकलव्य विद्यालय बंद है। कोई भी बच्चे हॉस्टल नहीं गया है। पालक संघ एवं सर्व आदिवासी समाज को एकलव्य की समस्या पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन मंत्रियों द्वारा दिया गया है। तत्पश्चात भी एकलब्य विद्यालय भोरिंग के अधीक्षकों को नहीं हटाया गया है। न ही जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण समाज एवं पलकों में आक्रोश है। 

यदि अधीक्षक को नहीं हटाया जाता है, तो सर्व आदिवासी समाज द्वारा जिला मुख्यालय में आंदोलन किया जायेगा। प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज  जिलाध्यक्ष भीखम सिंग ठाकुर, कंवर पैकरा समाज प्रदेश उपाध्यक्ष थान सिंग दिवान, सांवरा समाज प्रदेश अध्यक्ष गोलू रावल, गोड़ समाज जिलाध्यक्ष मनराखन ठाकुर, कमार समाज  जिलाध्यक्ष मोती राम कमार, ठाकुर अनंत सिंह वर्मा जिला प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी, डमरु मांझी पार्षद व एकलब्य पालक संघ विनोद दीवान अध्यक्ष पालक संघ, बिरेन्द्र कुमार ठाकुर उपाध्यक्ष पालक संघ, ब्लाक प्रभारी गजानंद भोई और मेघनाथ भोई सदस्यों में हिरदे दीवान, गणेश सिदार, ऊदल सिदार, गिरधारी भोई, लंबोदर मलिक आदि उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news