महासमुन्द

पीपीटी प्रवेश परीक्षा में 166 ने परीक्षा दी,346 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
10-Jul-2023 2:42 PM
पीपीटी प्रवेश परीक्षा में 166 ने परीक्षा दी,346 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

महासमुंद, 10 जुलाई। पीपीटी प्रवेश परीक्षा रविवार को दो परीक्षा केंद्रों में एक पाली में संपन्न हुई। प्रवेश परीक्षा के लिए 512 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। लेकिन 166 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। 346 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने प्रश्न-पत्र को सामान्य बताया। व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक हुई। परीक्षा केंद्र शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा महासमुंद में 300 में 97 परीक्षार्थी उपस्थित व 203 अनुपस्थित रहे। वहीं शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मचेवा महासमुंद 212 में 69 परीक्षार्थी उपस्थित व 143 अनुपस्थित रहे। मालूम हो कि कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए परिवहन, पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किए थे।

इसके अलावा परीक्षा केंद्र 2301 व 2302 के लिए 3 सदस्यीय उडऩदस्ता का गठन भी किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news