महासमुन्द

सावन का पहला सोमवार: बम्हनी, सिरपुर सहित जिला स्थित शिवालयों में रुद्राभिषेक शुरू
10-Jul-2023 3:00 PM
सावन का पहला सोमवार: बम्हनी, सिरपुर सहित जिला स्थित शिवालयों में रुद्राभिषेक शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 10 जुलाई। सावन महीना शुरू होते ही आज प्रथम सोमवार को बम्हनी, सिरपुर सहित जिले में स्थित शिवालयों में रुद्राभिषेक व विशेष पूजा पाठ शुरू हो चुकी है। आज सावन का पहला सोमवार है। सावन महीने की शुरुआत हालांकि 4 जुलाई से हो चुकी है। सावन शुरू होते ही सिरपुर व बम्हनी में प्रतिदिन शिव अभिषेक व गंगा आरती की जा रही है लेकिन आज सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ अभिषेक हो रहा है।

आज पहले दिन कांवरियों ने बम्हनी श्वेत गंगा से जल लेकर सिरपुर स्थित गंधेश्वर महादेव में जलाभिषेक किया। शिवालयों में सावन सोमवार को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। आज सुबह से शिवालयों में हर-हर महादेव का जयकारा गूंज रहा है। इस साल अधिमास की वह से 8 सावन सोमवार का व्रत किया जाएगा। श्रावण मास 31 अगस्त तक चलेगा। सिरपुर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सावन के पहले सोमवार में जलाभिषेक के लिए रविवार शाम तक करीब 70 कांवरिए पहुंच गए थे और रात भर कांवरियों के आने का सिलसिला जारी रहा। सिरपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।

 सावन माह में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर के बीटीआई रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट परिसर में द्वितीय श्रावण कृष्णपक्ष प्रतिपदा दिन बुधवार 2 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक ग्यारह विद्वान आचार्यों द्वारा महामृत्युंजय जाप तथा पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक किया जाएगा। जिसके पश्चात प्रत्येक सोमवार 7 अगस्त 14, 21 और 28 को रूद्राक्ष वितरण होगा। जिसके लिए पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि पूजा समय प्रत्येक दिन रुद्राभिषेक प्रात: 8 बजे से 12.30 बजे संध्या हवन 4 बजे से 6 बजे  तथा महाआरती 7.30 बजे से होगी। उन्होंने श्रध्दालुओं से उक्त धार्मिक आयोजन में सपत्निक शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news