महासमुन्द

कौशिक कॉलोनी में नागरिकों की मांग पर कराया जाएगा पाइपलाइन का विस्तार
10-Jul-2023 3:07 PM
कौशिक कॉलोनी में नागरिकों की मांग पर कराया जाएगा पाइपलाइन का विस्तार

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत संसदीय सचिव ने की नागरिकों से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 10 जुलाई। शहर के कौशिक कॉलोनी में नागरिकों की मांग पर पाइपलाइन का विस्तार कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने नागरिकों की मांग पर यहां मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने उचित पहल करने का आश्वासन दिया। कल रविवार की सुबह संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कौशिक कॉलोनी में नागरिकों से भेंट मुलाकात की। इस दौरान नागरिकों की समस्याओं से रूबरू होते उनका निराकरण किया।

नागरिकों ने यहां बिजली की समस्या बताते हुए कहा कि यहां एक नया ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में तेजी से विकास हो रहा है लिहाजा यहां एक नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाना आवश्यक है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी तरह नागरिकों ने यहां पाइपलाइन विस्तारीकरण, सीसी रोड व नाली निर्माण की ओर ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने नगरपालिका के सीएमओ को मौके पर बुलवाकर इस दिशा में उचित कार्रवाई की बात कही। इस अवसर पर नीरज चंद्राकर, दिलीप कौशिक, विनोद साकरकर, कमल प्रजापति, शंकर चंद्राकर, बंशीलाल चंद्राकर, अरविंद यादव, बसंत चंद्राकर, संतोष थदानी, हलधर चंद्राकर, कृष्णा साहू, कनक चंद्राकर, चंद्रहास चंद्राकर, अनुराग चंद्राकर, बीआर पटेल, घनश्याम साहू, घनश्याम सोनी, मयंक शेखर साहू, शंकर साहू, हरिकृष्ण भार्गव, हरीश चंद्राकर,कमलेश चंद्राकर, अशोक साहू, गिरधर यदु, सुरेश शुक्ला, भूपेंद्र चंद्राकर, पूनम चंद्राकर, एसपी ध्रुव, विक्की साहू,  हेमंत सिन्हा, आशीष वर्मा, दीपक दास, यशवंत साहू आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news