महासमुन्द

कुएं में गिरकर एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, दो सगे भाई-बहन थे
10-Jul-2023 3:19 PM
कुएं में गिरकर एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, दो सगे भाई-बहन थे

तीनों बच्चे कुएं के किनारे वृक्ष से बच्चे अमरूद तोड़ रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 10 जुलाई। महासमुंद जिले के नजदीकी शहर आरंग के पास बसे गांव चरौदा में रविवार को एक ही घर के तीन बच्चों की कुएं में गिरने से मौत हो गई है। आरंग थानेदार कमला पुसाम ने ‘छत्तीसगढ़’ को जानकारी दी है कि कुएं के किनारे वृक्ष से बच्चे अमरूद तोड़ रहे थे कि नेट में बंधी रस्सी टूटने से गिर गए। कुएं की गहराई 40 फ ीट, चौड़ाई 30 फीट थी। कुआं लोहे की एक पतली जाली से से ढंका था और जाली को रस्सी से बांध दिया गया था।

पुलिस के अनुसार तीनों बच्चे कुएं के ऊपर लगी जाली में चढक़र कुएं के किनारे स्थित अमरूद के पेड़ से फल तोडऩे की कोशिश कर रहे थे। इसी दरम्यान उनके वजन से जाली में बंधी रस्सी टूट गई और तीनों बच्चे सीधे कुएं के भीतर गिर गए। ग्राम चरौदा आरंग से 8 किमी दूर बसा है।

घटना कल रविवार अपरान्ह 4 बजे की है। तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं और जिनमें दो बच्चे सगे भाई बहन हैं। सोमनाथ साहू की सुपुत्री नौ वर्षीया छात्रा केशर साहू कक्षा तीसरी तथा सुपुत्र छह वर्षीय हुल्लास साहू दोनों बच्चे शासकीय योजना के तहत कक्षा पहली में पढ़ाई कर रहे थे। कुएं के किनारे ही 26 वर्षीय हितेंद्र साहू का घर है। केशर और हुलास के साथ हितेंद्र का चार वर्षीय पुत्र पेयस साहू भी अमरूद तोडऩे गया था। अत: उसकी की कुएं में गिरने से मौत हो गई है।

काफी समय तक बच्चों के घर न आने पर उनके परिजनों ने बच्चों की खोजबीन की। इसी बीच कुंए में लगे नेट को खुला देख संदेह के आधार पर बच्चों के चाचा केवल साहू व ग्रामीणों ने कुएं के अंदर 20 फ ीट गहरे पानी घुसकर खोजबीन शुरू की। तीनों बच्चों को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया एवं 108 एंबुलेंस के माध्यम से शासकीय अस्पताल आरंग भेजा गया। जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर आरंग पुलिस ने पहुंचकर जांच कर रिपार्ट दर्ज की और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। शाम को तीनों बच्चों की अंतिम यात्रा एक साथ निकली जिसमें काफ ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news