महासमुन्द

देखें VIDEO : महासमुंद का अमलोर स्कूल में 6 साल से मात्र एक शिक्षक
10-Jul-2023 9:02 PM
देखें VIDEO : महासमुंद का अमलोर स्कूल में 6 साल से मात्र एक शिक्षक

  बच्चे और पालक पहुंचे सीएम हाउस, जमा कराया पुस्तक और बैग  
 लौटकर जिला शिक्षा कार्यालय में भी बस्ता जमा किया 

उत्तरा विदानी
महासमुंद,10 जुलाई (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)।
यह खबर सोशल मीडिया में बहुत तेजी से फैल रही है कि आज मुख्यमंत्री निवास में जाकर महासमुंद विधानसभा के ग्राम अमलोर स्थित हाईस्कूल में कक्षा 9वीं और 10वीं पढऩे वालेे बच्चों के पालकों ने स्कूल का बस्ता जमा किया। 

इस खबर से संबंधित वीडियो में यह बात सामने आ रही है कि पालक बच्चे समेत मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और वहां मुख्य दरवाजे से कुछ दूर बने सिक्योरिटी गेट के शेड में यह कहते बस्ता जमा किया कि स्कूल में एकमात्र प्राचार्य ही बच्चों को पढ़ाते हैं, बाकी विषयों के शिक्षक स्कूल में नहीं हैं।  

 सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो में पालक यह भी कह रहे हैं कि स्कूल में शिक्षक ही नहीं हैं तो बच्चे स्कूल जाकर क्या करेंगे? इससे अच्छा तो बच्चे दो रुपए किलो में गोबर बेचेंगे। 

लेकिन ‘छत्तीसगढ़’ को इसी खबर से संबंधित एक और वीडियो हाथ लगी है, जिसमें मुख्यमंत्री निवास से वापस लौटकर पालकों और बच्चों ने महासमुंद जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा कार्यालय में बस्ता जमा किया है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी की जोर-जोर से आवाज आ रही है कि आपके स्कूल में चार शिक्षक हैं। 

 पालक बद्री ध्रुव और मानिक साहू का कहना है कि अमलोर स्कूल में अकेले प्राचार्य ही स्कूल आते हैं। 9वीं और 10वीं कक्षा में साइंस और अन्य विषय में पढऩे वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए किसी भी विषय के शिक्षक नहीं हैं। छ: साल से यही हाल है कि हम विभाग से शिक्षक की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमारी बात कोई नहीं सुनता। थक हारकर यही किया जो जाहिर है।

 

 

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी का कहना है कि उक्त स्कूल में चार टीचर हैं, बाकी शिक्षकों के लिए व्यवस्था की जा रही है। आज ही सिरपुर स्कूल से अमलोर के लिए शिक्षक की व्यवस्था की गई है। 

श्रीमती मुखजी के मुताबिक उक्त स्कूल में  नए सिरे से शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है। उक्त स्कूल में 70-75 बच्चे पढ़ते हैं। शिक्षक की मांग पर हमने आज ही व्यवस्था की कार्रवाई शुरू की है। 

सीएम आवास पहुंचे अमलोर हाईस्कूल के ग्रामीण मुकेश कुमार सेन ने बताया कि रायपुर मुख्यमंत्री निवास शिक्षक मांग करने पहुंचे थे। कई वर्ष हो गए, स्कूल में बच्चों को कोई पढ़ाने वाला नहीं है। स्कूल में केवल एक प्राचार्य हैं जो अपने शासकीय कार्य में व्यस्त रहते हैं।

वनांचल क्षेत्र के सिरपुर से 7-8 किमी दूर बसे इस गांव के स्कूल में शिक्षक की मांग करते थक चुके ग्रामीणों की मानें तो अमलोर हाईस्कूल में  75 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं। व्यवस्था का हाल यह है कि 6 साल पहले खुले इस हाईस्कूल में शुरू से ही केवल एक प्राचार्य हैं। पालकों ने स्थानीय स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर, विधायक, प्रभारी मंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री तक आवेदन देकर समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्र्रवाई नहीं हुई है।

अमलोर के ग्रामीण नितला ध्रुव ने बताया कि बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक मांगने सीएम निवास गए थे।

अमलोर के छात्र शिवानी ध्रुव ने ‘छत्तीसगढ़’ को फोन पर बताया कि हमारे स्कूल में केवल प्राचार्य हैं और कोई शिक्षक नहीं है। अभी मैं 10वीं कक्षा में हूं। बोर्ड परीक्षा होगी, लेकिन पढ़ाई के लिए कोई शिक्षक नहीं है। अभी खुद से ही पढ़ाई कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news