महासमुन्द

बांसकुड़ा में बनेगा सामुदायिक भवन, संसदीय सचिव ने की घोषणा
11-Jul-2023 8:23 PM
बांसकुड़ा में बनेगा सामुदायिक भवन, संसदीय सचिव ने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 11 जुलाई। ग्राम बांसकुड़ा में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया।

ंसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने रविवार को ग्राम बांसकुड़ा में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने बांसकुड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण की ओर ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इसी तरह ग्रामीणों ने सिरपुर मुख्य मार्ग से बांसकुड़ा तक सडक़ निर्माण की मांग रखते हुए बताया कि सडक़ नहीं बनने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वनभूमि के कारण अब तक सडक़ निर्माण कार्य नहीं हो सका है।

 जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया। वहीं बांसकुड़ा से जलकी के बीच पुलिया निर्माण की ओर भी ध्यानाकर्षित कराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, अरुण चंद्राकर, जसबीर ढिल्लो, रमाकांत ध्रुव, केशव चौधरी, दिलीप जैन, राधेश्याम ध्रुव, विवेक पटेल, सरपंच जगन्नाथ खैरवार,पवन कुमार पटेल, लोचन पटेल समेत ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news