महासमुन्द

झलप में बनेगा बिहान कलस्टर भवन
13-Jul-2023 2:48 PM
झलप में बनेगा बिहान कलस्टर भवन

 महिला सम्मेलन में संसदीय सचिव ने की घोषणा

महासमुंद,13जुलाई। बिहान अंतर्गत गठित महिला स्व सहायता समूह द्वारा झलप में आयोजित बिहान सम्मेलन में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं की मांग पर कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्लस्टर भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। जिस पर महिलाओं ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया। ग्राम पंचायत झलप में बिहान अंतर्गत गठित महिला स्व सहायता समूह द्वारा झलप में बिहान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, लमेश्वर साहू, सीटू सलूजा,कीर्ति बघेल मौजूद रहे। अपने संबोधन में संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने कहा कि महिलाएं जितनी सशक्त होंगी, राज्य का विकास उतनी ही तेजी से होगा। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ में महिलाओं की क्षमता को एक नई ऊंचाई देने के लिए महिला उद्यमिता नीति 2023.28 लागू कर दी गई है। इसमें महिलाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता देने के साथ कई प्रकार की छूट का प्रवाधान किया गया है। राज्य की महिला उद्यमी को विनिर्माण उद्यम परियोजना के लिए 10 से 50 लाख रुपए ऋण के साथ विद्युत शुल्क, अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क से छूट, परिवहन अनुदान, मण्डी शुल्क से छूट, किराया अनुदान जैसे कई प्रावधान किये गए हैं।

उन्होंने कहा कि महिला स्वसहायता समूहों और महिलाओं द्वारा स्थापित स्टार्ट अप उद्यमों के लिए भी 5 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान एवं एक वर्ष अतिरिक्त छूट का प्रावधान किया गया है।  इससे उद्योग एवं व्यापार में महिलाओं की भागीदारी और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से करीब 27 लाख गरीब परिवारों की महिलाएं 02 लाख 54 हजार स्वसहायता समूहों से जुड़ी हैं। ें करीब 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क शुरू किए जा चुके हैं।

जहां महिलाओं को अच्छा रोजगार और अच्छी आय मिल रही है। लगभग चार हजार बहनें बीसी सखी के रूप में चलते.फिरते बैंक के रूप में बैंकिंग सुविधाएं दूर.दराज के क्षेत्रों तक पहुंचा रही हैं।

 इस दौरान महिलाओं की मांग पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कलस्टर भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तारिणी चंद्राकर, सुनीता कुर्रे, ममता धृतलहरे, धनेश्वरी, भुनेश्वरी, रेखा, पायल कुर्रे, सुशीला कुर्रे, पिंकी सोनवानी आदि मौजूद रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news