महासमुन्द

शिक्षिका पर ईसाई मिशनरियों के लिए काम करने, अवैध रूप से अनाथआश्रम चलाने का आरोप
16-Jul-2023 3:27 PM
 शिक्षिका पर ईसाई मिशनरियों के लिए काम करने, अवैध रूप से अनाथआश्रम चलाने का आरोप

  बीईओ बसना ने डीईओ के मौखिक निर्देश पर शिक्षिका का किया तबादला 

महासमुंद,16 जुलाई। ग्राम बंसुला की एक शिक्षिका के विरूद्ध सरपंच सहित अन्य लोगों ने गांव के रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर उसमें ईसाई मिशनरियों के लिए काम करने और अवैध रूप से अनाथ आश्रम चलाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने उक्त शिक्षिका को जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी से बर्खास्त करने की मांग की है। फिलहाल बीईओ बसना द्वारा डीईओ के मौखिक निर्देश पर शिक्षिका को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है।

पंच जन्मजय साव ने इसकी शिकायत प्रशासन से की है। सरपंच का आरोप है कि शिक्षिका द्वारा अवैध अतिक्रमण कर इसमें ईसाई मिशनरियों के काम और अवैध रूप से अनाथ आश्रम चलाया जा रहा है। जहां अप्रिय घटना होने का संदेह है। शिकायत की जांच पर बुधवार को पटवारी भी मौके पर गया था। जहां उन्होंने पाया कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया गया है। साथ ही अनाथ बच्चों को रखा गया है। जिस भूमि पर शिक्षिका का अवैध कब्जा है, वह ग्राम पंचायत अरेकेल में आता है। इस अवैध अतिक्रमण के संबंध में जब शिक्षिका से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने स्टाम्प के माध्यम से इस जमीन को खरीदा है। फि लहाल विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के मौखिक निर्देश पर शिक्षिका को बेलटीकरी पंचायत के एक शिक्षकीय खेखल्लीडिपा विद्यालय में व्यवस्था हेतु स्थानांतरण किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news