महासमुन्द

नपं तुमगांव में बनेगा सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड
16-Jul-2023 4:38 PM
नपं तुमगांव में बनेगा सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड

महासमुंद,16 जुलाई। नगर पंचायत तुमगांव में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से नगर पंचायत तुमगांव में बस स्टैंड निर्माण के साथ ही विकास कार्यों के लिए करीब पौने तीन करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी।  गौरतलब है कि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से नागरिकों ने नगर पंचायत तुमगांव में बस स्टैंड निर्माण के साथ ही तालाबों के सौंदर्यीकरण तथा मांगलिक भवन की मांग की थी। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात कर इस दिशा में ध्यानाकर्षित कराया। बाद इसके 17 लाख की लागत से बस स्टैंड निर्माण, 48.19 लाख की लागत से वार्ड क्रं सात में शीतला तालाब सौंदर्यीकरण, 70.86 लाख की लागत से वार्ड कं्र 12 के रामसागर तालाब में सौंदर्यीकरण,66.54 लाख की लागत से वार्ड क्रं 5 के गोविंदा तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण तथा 73.85 लाख की लागत से वार्ड क्रं 9 में बीआर अंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य शामिल हैं। करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दिलाने पर नगर पंचायत तुमगांव के ओमप्रकाश यादव, कपिल साहू, सुनील शर्मा, विजय बांधे, केके साहू, उमादेवी नायक, गजेंद्र साहू, शैलेंद्र सेन, हर्ष शर्मा, सलीम भाठी, थानू साहू, शिव यादव, नजररूद्धीन भाठी, जितेंद्र यादव, राजेश चंद्राकर, सिद्धान्त साहू आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news