महासमुन्द

जब सरकार थी तो न लिमिट बढ़ा पाए न समर्थन मूल्य, अब मोदी कहते हैं 80 फीसदी धान केंद्र सरकार खरीदती है- विनोद
16-Jul-2023 10:23 PM
जब सरकार थी तो न लिमिट बढ़ा पाए न समर्थन मूल्य, अब मोदी कहते हैं 80 फीसदी धान केंद्र सरकार खरीदती है- विनोद

महासमुंद, 16 जुलाई। बीते दिनों छग के दौरे पर आए पीएम मोदी द्वारा धान खरीदी को लेकर दिए गए बयान पर संसदीय सचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने मोदी के साथ भाजपा पार्टी को भी आड़े हाथों लिया है। श्री चंद्राकर ने कहा कि केंद्र में सत्ता पाने के लिए मोदी पहले ही झूठ बोल चुकें है और मोदी के झूठ में हां में हां मिलाने का काम देश के साथ प्रदेश के भाजपा नेता भी कर रहे हंै। विनोद चंद्राकर ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि राज्य में होने वाली सरकारी धान खरीदी का 80 फीसदी धान केंद्र सरकार खरीदती है और राज्य के किसानों की अधिक से अधिक धान खरीदी की जा सके उसके लिए सरकार ने पिछले वर्ष और इस वर्ष भी करोड़ों रुपए राज्य सरकार को दिया है। उक्त बयान पर श्री चंद्राकर ने कहा कि मोदी जी के साथ देश और यंहा छग प्रदेश के भाजपा नेता शायद भूल गए हैं कि 2014 से केंद्र में भाजपा यानी मोदी की सरकार है और 2018 तक यंहा छग में भाजपा की रमन सिंह की सरकार थी। उससे पूर्व से प्रदेशभर के किसान धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने के साथ समर्थन मूल्य में वृद्धि की मांग पुरजोर तरीके से कर रहे थे। लेकिन किसानों की मांग न चाऊंर वाले बाबा कहे जाने वाले रमन सिंह ने सुनी और न ही देश को अच्छे दिन का सपना दिखाने वाले पीएम मोदी जी ने सुनी। और आज जब भूपेश सरकार ने समर्थन मूल्य में वृद्धि की और लिमिट बढ़ाने का फैसला लिया तो मोदी और प्रदेश के बीजेपी नेता कहते हंै कि छग में होने वाली सरकारी धान खरीदी का 80 फीसदी केंद्र सरकार करती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news