महासमुन्द

राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजनान्तर्गत इकाई स्थापित करने मिली मदद
17-Jul-2023 3:44 PM
राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजनान्तर्गत इकाई स्थापित करने मिली मदद

महासमुंद, 17 जुलाई। गोपालक शत्रुहन साहू कांपा गांव का रहने वाला है। उसका परिवार गाय पालन करके दूध व्यवसाय से अब बेहतर जीवन यापन कर रहे हैं। पहले वह खेती किसानी का काम करते थे। किन्तु सिंचाई की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण फसल उत्पादन अपेक्षाकृत कम था। इस कारण गोपालक के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं थी और उन्हें अपने ग्रामीण क्षेत्र में अच्छे काम की तलाश थी।

तभी उनकी मुलाकात पशुधन विकास विभाग के अधिकारी से हुई। उन्होंने खेती किसानी के साथ अतिरिक्त आमदनी के लिए दूध उत्पादन कर डेयरी व्यवसाय करने की सलाह दी। जिससे प्रोत्साहित होकर शत्रुहन साहू ने इस क्षेत्र में कदम रखा। मात्र दो दुधारू गाय से अपने व्यवसाय की शुरुआत की। प्रारंभ में उन्हें 20 हजार रुपए की आय हुई।

अब शत्रुहन इस व्यवसाय को समझ चुके थे। वर्ष 2021-22 में पशुधन विभाग द्वारा राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजनान्तर्गत उनको 1 यूनिट डेयरी इकाई की स्वीकृति प्रदाय की गई। वह गायों की देखभाल करने और उनका उचित आहार और रखरखाव करने में ध्यान देने वाले ग्रामीण लोगों से संपर्क करने लगा। उन्होंने पशु विभाग और गौशाला संगठन से सहयोग प्राप्त किया और गौशाला में रहने वाले गायों की देखभाल आदि के बारे में जाना।

धीर-धीरे गोपालक ने अच्छी देशी गायों का एक समूह इक_ा किया और उनका उचित देखभाल करने लगा। इस नई प्रक्रिया के फलस्वरूप गायों का प्रोडक्टिविटी और दूध की मात्रा में सुधार हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news