महासमुन्द

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को लेकर जिला स्तरीय बैठक
17-Jul-2023 6:58 PM
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को लेकर जिला स्तरीय बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,17 जुलाई। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार के द्वारा देश के 23 राज्यों सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन कक्षा पांचवी से लेकर महाविद्यालय तक कुल 9 स्तरों में 7 अक्टूबर को दोपहर 11.30 से 1 तक किया जाएगा। इसी तारतम्य में महासमुंद जिले में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ महासमुंद में आहुत हुआ जिसमें बसना, पिथौरा, सराईपाली, बागबाहरा एवं महासमुंद के परीक्षा प्रभारी शामिल हुए।

यह परीक्षा कक्षा पांचवी, छठवीं, सातवीं, आठवीं, नवमी, 10वीं, 11वीं 12वीं एवं महाविद्यालय सहित कुल 9 वर्गों में आयोजित होगी। परीक्षा में सभी वर्गों हेतु राष्ट्रीय स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक नगद एवम शील्ड के रूप में प्रथम एद्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी को अध्ययन हेतु मार्गदर्शन पुस्तिका प्रश्न बैंक सहित प्रदान की जाती है। जिसमें प्रेरक कहानियों, लेखों, महापुरुषों की जीवनी एवं सामान्य ज्ञान के माध्यम से बच्चों में चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र प्रेम की भावना विकसित होती है तथा बच्चे अपने संस्कृति से परिचित होते हैं।

परीक्षा की तैयारियों हेतु सभी विकासखंड को प्रचार सामग्रियों का वितरण जिला प्रभारी के माध्यम से किया गया। परीक्षा में प्रवेश हेतु नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। इसके लिए गायत्री परिवार द्वारा सभी विद्यालयों में संपर्क अभियान चलाकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। जो भी विद्यालय अपने विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल करना चाहते हैं वे 9669368616, 70006 76709, 9893130499 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

मालूम हो कि विगत वर्ष महासमुंद जिले से 8 हजार से भी अधिक विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इस साल भी गायत्री परिवार सभी संस्था प्रमुख से अधिक से अधिक बच्चों को इस संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सम्मिलित करवाने हेतु निवेदन करता है। बैठक का संचालन परीक्षा के जिला सचिव भारत साहू द्वारा किया गया। उपरोक्त जानकारी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक आशीष कुमार साहू ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news