महासमुन्द

गेड़ी पर चढक़र पर्यावरण संदेश
17-Jul-2023 8:29 PM
गेड़ी पर चढक़र पर्यावरण संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा,  17 जुलाई।
क्षेत्र में हरेली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के आदिवासी नेता मन्नूलाल ठाकुर पर्यावरण का संदेश देते हुए गेड़ी चढक़र बरसते पानी में नगर में भ्रमण किए।

आज हरेली नगर एवं क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही क्षेत्र के कृषक कृषि उपकरण रापा, गैती, नांगर, ट्रैक्टर सहित सभी तरह के कृषि औजारों की धोकर पूजा की।  किसानों के घर  छत्तीसगढ़ी व्यंजन बने।

हरेली के अवसर पर भाजपा के आदिवासी नेता मन्नूलाल ठाकुर गेड़ी पर चढक़र सुबह से नगर भ्रमण किए। अपनी गेड़ी में पर्यावरण का संदेश देते पोस्टर लगाए एवं दुकानों एवं घरों के सामने गेड़ी पर चढ़े-चढ़े अपना संदेश लोगों को दिए।

इस संबंध में श्री ठाकुर ने बताया कि वे आज हरेली अमावस्या के दिन बारिश की झड़ी से प्रसन्न थे, परन्तु लगातार कटते पेड़ पौधों से खिन्न भी थे, लिहाजा आज उन्होंने सुबह गेड़ी की पूजा की और दोनों गेड़ी पर संदेश लिख कर नगर एवं ग्रामीण जनों को जागरूक करने जुटे हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news