महासमुन्द

कुएं में गिरे भालुओं को ग्रामीणों ने बचाया
18-Jul-2023 2:48 PM
कुएं में गिरे भालुओं को ग्रामीणों ने बचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 18 जुलाई।
स्थानीय वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कौडिय़ा के बिरहाडीपा स्थित एक कुएं में बीती रात दो भालू गिर गए। दोनों भालुओं को ग्रामीणों ने कुएं में सीढ़ी लगा कर बाहर निकल लिया, जिससे भालुओं की जान बच गई।

सोमवार रात भर से लगातार हो रही बारिश में भोजन की तलाश में भटकते दो भालू कौडिय़ा के समीप भिरहाडिपा स्थित एक तालाब में गिर पड़े कोई 15 फीट गहरे तालाब में गिरे भालुओं की चीख से ग्रामीणों को पता चला कि ग्राम के कुएं में दो भालू गिरे पड़े है, जो कि ऊपर चढ़ नहीं पा रहे थे। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी परन्तु सूचना के बाद भी वन कर्मियों के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण स्वयं ही कुएं में गिरे भालू को बचने जुट गए।

ग्रामीणों ने पहले कुएं के ऊपर बलिया लगाई और बल्ली से सीढ़ी बांध दी। चूंकि भालू पेड़ पर उतरना चढऩा आसानी से कर लेते है लिहाजा उन्हें सीढ़ी से चढ़ कर आसानी से कुएं के बाहर आ गए। कुएं से बाहर निकलते ही दोनों भालू जंगल की ओर दौड़ गए इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news