महासमुन्द

बनपचरी में हायर सेकेंडरी, पासिद में हाईस्कूल, ग्रामीणों में हर्ष
18-Jul-2023 3:22 PM
बनपचरी में हायर सेकेंडरी, पासिद  में हाईस्कूल, ग्रामीणों में हर्ष

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 जुलाई।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से बनपचरी में हायर सेकेंडरी स्कूल तो पासिद में हाईस्कूल की सौगात मिलने से ग्रामीणों में हर्ष है। ग्राम पंचायत बनसिवनी व पासिद के ग्रामीणों ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात कर आभार जताया है।

सोमवार को ग्राम पंचायत पासीद व बनसिवनी के ग्रामीणों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने इसी सत्र से हाईस्कुल व हायरसेकेंडरी स्कूल खोले जाने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताते हुए कहा कि अब बच्चों को गांव में ही अध्यापन की सुविधा सुलभ हो सकेगी। 

गौरतलब है कि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पासीद में हाईस्कूल खोले जाने की घोषणा की थी। लिहाजा यहां इसी सत्र से कक्षा 9 वीं की कक्षाएं प्रारंभ होगी। वित्त विभाग से पदों के सेटअप के लिए भी सहमति प्रदान कर दी गई है। 

जिसके अनुसार प्राचार्य, छह पद व्याख्याता, एक पद लेखापाल,सहायक ग्रेड दो, एक पद सहायक शिक्षक विज्ञान, एक पद सहायक ग्रेड तीन, एक पद नियमित भृत्य, चौकीदार व स्वच्छक शामिल हैं। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि पासीद में हाईस्कूल नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ाई के लिए अमलोर के साथ ही 12 किमी दूर सिरपुर तक जाना पता था। पासीद में हाईस्कूल खुलने से पासीद, चुहरी, कर्राडीह, बोरिद, मुडिय़ाडीह के बच्चों को लाभ मिलेगा।

इसी तरह बनसिवनी में भी हायरसेकेंडरी स्कूल की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी होने जा रही है। स्कूल प्रारंभ कराने किए गए प्रयास के लिए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, सरपंच लाला निषाद, बनपचरी सरपंच अभय कुम्भकार, उपसरपंच तेजराम ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि जनक राम कुम्भकार, समय लाल कुम्भकार, रोहित ध्रुव, मैनेजर खडिय़ा, प्रेमसिंह ध्रुव, शोभाराम ध्रुव, भूपेंद्र चंद्राकर आदि ग्रामीणों ने आभार जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news