महासमुन्द

जिपं सामान्य सभा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा
18-Jul-2023 3:30 PM
जिपं सामान्य सभा की बैठक  में विकास कार्यों की समीक्षा

महासमुंद,18 जुलाई। जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल की अध्यक्षता में गत दिनों जिला पंचायत सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई और कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में सभी स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था करने तथा किसी भी स्कूल में एकल शिक्षकीय अथवा शिक्षक विहीन शाला न रहें इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थापन करने के निर्देश दिए गए। इस सत्र में प्रारम्भ हुए नए स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षकों एवं संसाधनों की उचित व्यवस्था करने पर सहमति बनी।

कृषि विभाग द्वारा बीज,खाद, वितरण सहित विभागीय योजनाओं गतिविधियों की भी जानकारी ली गई। खुले बाजार में यूरिया के निर्धारित दाम से ज्यादा विक्रय करने पर रोक लगाने तथा समितियों में खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोक निर्माण के अंतर्गत चल रहे कार्यों के बारें में जानकारी ली तथा प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में महिला बाल विकास की समीक्षा में आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषण आहार एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान वन विभाग द्वारा पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया एवं हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में गेड़ी का वितरण भी किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.आलोक,वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत लक्ष्मण पटेल, विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर सहित जिला पंचायत सभापति अमर चंद्राकर, गीता बंजारे, हेमकिरण दीवान,बसंता ठाकुर,नोविना जगत एवं सदस्य जागेश्वर चंद्राकर,अल्का चंद्राकर, हेमकुमारी नायक, वृंदावती पांडेय, हेमचंद पटेल तथा संबंधित विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news