महासमुन्द

भाजपा आरोप समिति ने विधायक पर लगाए 36 आरोप
19-Jul-2023 3:40 PM
भाजपा आरोप समिति ने विधायक पर लगाए 36 आरोप

कलेक्टर को गुरुवार सौंपेंंगे ज्ञापन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 जुलाई।
एक प्रेस वार्ता आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी के आरोप समिति ने विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर पर 36 आरोप लगाए हैं। विधानसभा स्तरीय आरोप समिति के संयोजक डॉ.विमल चोपड़ा, सदस्य मोती साहू, धरम साहू ने विधायक पर गुंडागर्दी को बढ़ावा देने और क्षेत्र में किए वायदों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए 36 बिदुओं का आरोप पत्र जारी किया है। कल स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महासमुंद विधानसभा में गैंगवार, रेत माफिया, शराब माफि या, भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया गया है।

उनका कहना है कि क्षेत्र के गली-गली में शराब बेची जा रही है। क्षेत्र की जनता रेत माफियाओं के गुंडागर्दी से तस्त्र हंै। इसके विरोध में 20 जुलाई को कलेक्टोरेट में घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

आरोपों की झड़ी लगाते हुए भाजपा आरोप समिति ने बताया कि डीएमएफ मद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार की कहानी सायकल यात्रा से स्पष्ट है। वनोपज चुनाव में नियम बदलकर हारने वाले को विजय घोषित कराया गया। नपा अविस्वास प्रस्ताव चुनाव पर एक घंटे नामांकन प्रक्रिया दबावपूर्वक बढ़ाकर लोकतंत्र का गला घोटने का कार्य किया गया है। 

उन्होंने कहा कि निर्माण मंडल से कराए जाना वाले काम भी आश्चर्यजनक है। इससे अपने लोगों को भतीजावाद एवं कांग्रेसियों की उपकृत करने का अंदेशा है। आरोप समिति के अनुसार आदिवासियों को प्रताडि़त किया जा रहा है। केंद्र सरकार की सौगात से मरम्मत कार्य में स्वीकृत हैं। आरोपों की फेहरिस्त में नहर लिंक रोड, तेंदूपत्ता प्रबंधकों से किया वायदा पूरा नहीं करने, अस्पताल प्रारंभ नहीं करने, नगर मुस्की, गोपालपुर कोडार नाले पर पुल निर्माण, शासकीय निर्माण कार्यों में बंदरबांट शामिल है। 

प्रेसवार्ता के दौरान इन्होंने कहा कि महासमुंद कोमेडिकल कालेज मिला लेकिन 175 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिलने के बाद भी महाविद्यालयों एवं झलप रेस्ट हाउस निर्माण कार्य नहीं हो सका। नगर पालिका भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है। झलप में हायर सेकेंड्री स्कूल, कृषि महाविद्यालय भवन को अब तक बिल्डिंग का वायदा पूरा नहीं हो सका है। महासमुंद विधानसभा में गौठान, तुमगांव में आईटीआई की घोषणा पूरी नहीं की गई है। 

सडक़ों में मवेशी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायतों को 50 लाख के कार्य विधायक की निष्क्रियता के कारण पूरे नहीं हुए हैं। महासमुंद विधायक से जनता के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी नाराज हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news