गरियाबंद

मुख्यमंत्री का युवा संवाद सिर्फ दिखावा-परदेशीराम
26-Jul-2023 3:26 PM
मुख्यमंत्री का युवा संवाद सिर्फ दिखावा-परदेशीराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 26 जुलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा युवाओं से संवाद कार्यक्रम कर रही है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला मंत्री परदेसी राम साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री का युवा संवाद कार्यक्रम सिर्फ दिखावा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओं से संवाद कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री को प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई धांधली पर भी जवाब देना चाहिए। प्रदेश के मुखिया को प्रदेश के उन युवाओं से भी संवाद करना चाहिए जिनके दिर-रात के मेहनत पर प्रतियोगी परीक्षा में धांधली करके राज्य सरकार ने उन युवाओं के सपने को तोडऩे का कार्य किया है।

जिला मंत्री श्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री को उन युवाओं से भी संवाद करना चाहिए जिन्हें बेरोजगारी भत्ता का वादा किया गया था। लाखों युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति का कार्य किया है। श्री साहू ने कहा कि अपने हक की लड़ाई के लिए प्रदेश की राजधानी में निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करने को मजबूर युवाओं को लेकर भी संवाद करना चाहिए। कांग्रेस की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में संविदा पर कार्यरत हजारों युवाओं को नियमितीकरण का वादा किया था पर ऐसे हजारों युवाओं की मांग को भी राज्य सरकार पूरा करने में विफल रही।

परदेसी राम साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता में आते ही शासकीय सेवा में नए चयनित होने वाले युवाओं के हक को मारने का कार्य किया था। राज्य सरकार ने शासकीय सेवा में नव चयनित युवाओं को पूरा वेतन ना देकर 70 परसेंट 80 परसेंट 90 परसेंट इस टाइपंड देने का आदेश जारी किया था साथ ही साथ उनकी परीक्षा अवधि 2 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष कर दिया है। श्री साहू ने बताया कि प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तब नए चयनित शासकीय सेवकों को उनका पूरा वेतन दिया जाता था परीक्षा अवधि सिर्फ 2 वर्ष की थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news