गरियाबंद

केन्द्र की मोदी सरकार लगातार किसान हित में कार्य कर रही है-विरेन्द्र
27-Jul-2023 4:14 PM
केन्द्र की मोदी सरकार लगातार किसान हित में कार्य कर रही है-विरेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 जुलाई।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान समृद्धि केन्द्र का शुभारंभ कर रहे हैं। इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 17000 करोड़ रूपए क 14 किस्त भी जारी करेंगे। श्री साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में लगातार 9 वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं। वह दृढ़ संकल्पित है कि किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार किसान हित में फैसले लेते आ रहे हैं। 

किसानों की आय को सुधार करने हेतु लघु एवं सीमांत किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में प्रतिवर्ष 6000 रुपए दे रहे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। रसायनिक खाद में सब्सिडी देकर किसानों को प्रति एकड़ लगभग दस से बारह हजार रूपए दे कर भरी राहत पहुंचा रहे हैं। कृषि यंत्रों में सब्सिडी दे कर किसानों को लाभान्वित कर रहे हैं। 2014 में जब से केंद्र में मोदी जी की सरकार आई है तब से 2023 तक न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुआ। सौर सुजला योजना द्वारा लाखों किसानों को सोलर पंप दिया जा रहा है।

वीरेन्द्र साहू ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार लगातार किसानों के साथ छल करने का काम कर रहे हैं। किसानों को सोसायटी के माध्यम से अमानक वर्मी कंपोस्ट थमा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि 2 रुपए किलो गोबर किसानों से खरीद कर उसी को 10 किलो में जबरदस्ती किसानों को दिया जा रहा है जिसका कोई औचित्य नहीं है।

श्री साहू ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान अकलतरा विधायक सौरभ सिंह द्वारा गोबर खरीदी का प्रश्न पूछे जिसका जवाब कृषि मंत्री नहीं दे पाए। कांग्रेस सरकार द्वारा 229 करोड़ का गोबर घोटाला उजागर हुआ है। कहा कि कृषि यंत्रों पर प्रधानमंत्री ट्रैक्टर खरीद योजना अंतर्गत चार लाख तक का छूट मिलता है जिसका लाभ प्रदेश के किसानों को नहीं मिल पा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news