गरियाबंद

ईको पार्क में विश्व बाघ दिवस मनाया
30-Jul-2023 3:19 PM
ईको पार्क में विश्व बाघ दिवस मनाया

चित्रकला स्पर्धा, बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गरियाबंद,  30 जुलाई। 
विश्व बाघ दिवस के अवसर पर उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद द्वारा ग्राम मँचका (सोंदूर) स्थित ईको पार्क में विश्व बाघ दिवस मनाया गया। 
इस अवसर पर प्रात: सौदूर बांध के आस पास बर्ड वाचिंग कराया गया, जिसमें मुख्यत: धनेश, ओरियल, बुलबुल, पंडुक, कामन, ड्रोंगो, करमोरेंट, किंगफिशर, बया, नीलकंठ, मैना, कठफोड़वा, ग्रीन बी इटर आदि कई पक्षियों का प्रत्यक्ष दर्शन कराया गया। इसके अलावा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये स्कूली बच्चों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया, साथ ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगरी न्यायालय न्यायाधीश  भावेश कुमार बट्टी ने वन पर्यावरण और वन्यप्राणियों की रक्षा के लिए लोगों को जागरूकता का संदेश दिया तथा वन्यप्राणियों के रहवास क्षेत्र को अतिक्रमण या अवैध कटाई करके नष्ट नहीं करने का संदेश दिया। उपनिदेशक वरूण जैन ने विश्व बाघ दिवस मनाने का उद्देश्य, आवश्यकता एवं महत्व पर गहरा प्रकाश डाला और लोगो से वन और वन्यप्राणियों सहित बाघ के संरक्षण एवं संवर्धन मे अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की। साथ ही यह भी बतलाया कि सिंगापुर यूनिवर्सिटी के एक शोध में यह पाया गया है कि कार्बन उत्सर्जन को बचाने के मामले में उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व देश के 45 बाघ परियोजनाओं मे तीसरा स्थान पर है और यह हमारे लिए गर्व की बात है।

कार्यक्रम के पूर्व रायपुर  से आए पक्षी जानकार और ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चों के साथ मुचकुंद ऋषि पहाड़ पर ट्रैकिंग कार्य किया गया। ट्रैकिंग के दौरान मुचकुंद ऋषि आश्रम, रानीचबुतरा तालाब (पहाड़ के ऊपर) एवं गुफाओं का दर्शन किया गया। मुचकुंद ऋषि पहाड़ के ऊपर से वनों की प्राकृतिक छटा एवं सोंदूर जलाशय के विहंगम दृश्य देखकर  न्यायाधीश एवं उनकी पूरी टीम बहुत प्रभावित एवं आनंदित हुए। इस दौरान स्कूली बच्चों का उत्साह देखते बनता था।

मुचकुंद ऋषि पहाड़ से उतरकर मेचका स्थित ईको पार्क में विश्व बाघ दिवस का आयोजित कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि विमला ध्रुव मेचका, सहायक संचालक सीतानदी  बी.के.लकड़ा, सहायक लोक अभियोजक  एस. एन. यादव, अधिवक्ता मनोज ठाकुर, व्याख्याता (सिहावा)  पितेश साहू आदि ने संबोधित किया। 

इस अवसर पर दिनेश यादव तुमड़ीबहार एनजीओ बेनीपुरी गोस्वामी, रूपेश ध्रुव तुमडीबहार सहित स्कूली छात्र छात्राएं मेचका के गणमान्य नागरिक तथा अरसीकन्हार, रिसगांव एवं सीतानदी के वन कर्मचारी / अधिकारी, वनमंडल कार्यालय के समस्त स्टाफ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के पश्चात सभी लोगो को भोजन कराया गया एवं कार्यक्रम समापन किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news