दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा में रेखचंद ने लहराया तिरंगा
16-Aug-2023 9:15 PM
दंतेवाड़ा में रेखचंद ने लहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा 16 अगस्त।
जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को गरिमामय ढंग से मनाया गया। शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित समारोह में कलेक्टर विनीत नंदनवार और पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन द्वारा प्रात: 9 बजे दंतेवाड़ा जिले के शासकीय हाई स्कूल मैदान में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान की धुन के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई । इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये और शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर उड़ाये गये। श्री  जैन ने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।

शहीदों के परिजनों का सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा नक्सली उन्मूलन अभियान में शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीआरपीएफ, छ.ग सशस्त्र बल 9वी वाहिनी, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, महिला एवं पुरुष बस्तर फाइटर्स, नगर सैनिक, एनसीसी, स्काउट गाइड, द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट परेड का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत शासकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चितालंका, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम, निर्मल निकेतन कारली, एवं डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति सर्वधर्म, समभाव तथा राष्ट्रीय एकता से ओत प्रोत नृत्य गान प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

परेड में बस्तर फाइटर अव्वल
मार्च पास्ट परेड के लिए महिला बस्तर फाईटर्स को प्रथम पुरस्कार, पुरुष बस्तर फाईटर्स द्वितीय पुरस्कार और तृतीय स्थान महिला पुलिस बल को मिला। इस प्रकार शालेय छात्रों में पहला स्थान गाइड एवं दूसरा स्थान कस्तूरबा विद्यालय का रहा। आस्था विद्या मंदिर बैंड की धुन के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार छात्र-छात्राओं के के सांस्कृतिक प्रदर्शन में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पातररास  को प्रथम तथा निर्मल निकेतन हाई स्कूल कारली को द्वितीय स्थान मिला। जबकि तृतीय स्थान में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम छात्र-छात्रा रहे। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों को प्रशस्ति दिया गया।

इस अवसर पर विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, सुलोचना कर्मा, सहित डीएफओ सागर जाधव, सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरजंन,  संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर और एसडीएम शिवनाथ बघेल प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news