दन्तेवाड़ा

मुठभेड़, 2 नक्सल कैम्प ध्वस्त
24-Aug-2023 9:52 PM
मुठभेड़, 2 नक्सल कैम्प ध्वस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 24 अगस्त।
दंतेवाड़ा और सुकमा पुलिस के संयुक्त दल को मंगलवार और बुधवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी मिली। इस दौरान पुलिस दल द्वारा अलग-अलग स्थान पर दो नक्सली कैंप ध्वस्त किए गए।

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय नेबताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा और सुकमा के सीमावर्ती इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा है। इनमें बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल है। जिसमें हार्डकोर नक्सली लीडर चेैतू , देवा और जगदीश प्रमुख रूप से शामिल हंै। इनके साथ ही 25 से 30 हथियार धारी नक्सली भी शामिल थे।

संयुक्त पुलिस दल को अति संवेदनशील क्षेत्र गोगुंडा सिमेल और परीया क्षेत्र की ओर रवाना किया गया था। पुलिस दल के सिमेल की पहाडिय़ों पहुंचते ही नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की। इसके जवाब में पुलिस ने भी कार्यवाही की ।पुलिस का परिणाम भारी होता देख नक्सली भाग निकले। पुलिस द्वारा नक्सली कैम्प को ध्वस्त कर दिया गया। इसके उपरांत तलाशी ली गई। इसमें बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्रियां बरामद की गई।

इसी तलाशी अभियान के दौरान फीमेल के दक्षिण स्थित गत्तापल और परी प्रिया की पहाडिय़ों के मध्य पुलिस को नक्सली टेंट दिखाई दिए पुलिस ने नक्सली कैंप की घेराबंदी शुरू की। इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की इसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें नक्सली भाग निकले। पुलिस द्वारा नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया गया।  उल्लेखनीय है कि इस अभियान के दौरान जिला आरक्षी बल दंतेवाड़ा- सुकमा, सीआरपीएफ की 201 वीं कोबरा बटालियन और एसटीएफ की संयुक्त भागीदारी रही।

हथियार समेत नक्सल सामान बरामद
पुलिस को नक्सली कैंप से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्रियां मिली। इनमें एक-47 राइफल के 16 राउंड, मल्टीमीटर, प्रिंटर, प्रिंटर इंक, नक्सली पिट्टू इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी, राशन नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की सामग्रियां शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news