दन्तेवाड़ा

एकीकृत जिला ऑपरेशन कमांड की बैठक में बनी रणनीति
05-Sep-2023 9:46 PM
एकीकृत जिला ऑपरेशन कमांड की बैठक में बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, , 5 सितंबर।
  गौरव रॉय (भापुसे) पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा की अध्यक्षता में जिलों के नक्सल अभियान के सफल संचालन एवं विभिन्न सुरक्षा बलों के मध्य आपसी समन्वय हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार यूनीफाईड डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन कमाण्ड का गठन किया गया। 

जिले में नक्सलियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु विभिन्न सुरक्षा बलों के मध्य आपसी समन्वय एवं अभियानों की सफलता हेतु सोमवार को डीआरजी कार्यालय रक्षित केन्द्र दन्तेवाड़ा में यूनीफाईड डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन कमाण्ड मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें एके प्रसाद, कमाण्डेंट 230वीं,  राजीव कुमार कमाण्डेंट 195 वीं सीआरपीएफ मुख्या. नेरली घाटी एवं बारसूर,  जेपी सेम्युअल द्वितीय कमाण्ड अधिकारी 231 सीआरपीएफ मुख्या. गीदम, रामकुमार बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा, श्री सत्या तंवर, उप सेनानी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा, उप पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा एवं सहायक सेनानी 111 वीं मुख्यालय कारली सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

 इस मीटिंग में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 शांति पूर्ण मतदान कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था अतिसंवेदनशील/ संवेदनशील मतदान केन्द्र, फोर्स मुव्हमेंट, चुनाव के मद्देनजर जिला बल एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी के साथ अधिक-अधिक एरिया डामिनेशन एवं ऑप्स प्लान करने, सीआरपीएफ अधिकारियों द्वारा दूरसंचार की व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं कमारगुड़ा से जगरगुण्डा बारिश की वजह से बंद सडक़ मार्ग को चालू कराने चर्चा की गयी। 

जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा भारतीय नेट परियोजना के तहत कार्य केबल बिछाने के साथ-साथ उक्त मार्ग पर सडक़ निर्माण कार्य चालू किये जाने अवगत कराया गया। आसूचना तंत्र को सक्रिय कर सूचनाएं प्राप्त करना तथा सूचनाओं को आदान-प्रदान करते हुए संयुक्त अभियान चलाये जाने, फोर्स मूव्हमेंट दौरान आरएसओ सर्च ऑपरेशन पर विशेष ध्यान देने, आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 सम्पन्न हेतु बाहर आये फोर्स को सीआरपीएफ कैम्पों में रूकवाने के संबंध में।

बाहर से आने वाले फोर्स रूकने के स्थानों की मरम्मत कार्य सितम्बर 2023 का पूर्ण कराये जाने एवं उसके लिए सीआरपीएफ अधिकारियों को अतिशीघ्र मांग पत्र भेजने के संबंध में।  चुनाव   मद्देनजर व्हीआईपी एवं स्थानीय व्हीआईपी के भ्रमण दौरान रोड सुरक्षा हेतु आरएसओ लगाने, मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में।
 
थाना प्रभारी एवं कम्पनी कमाण्डर के मध्य आपसी समन्वय पर तथा संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से सर्च कराने आदि महत्वपूर्ण विषय के साथ-साथ आगामी विधानसभा निर्वाचन में फोर्स की तैयारियॉ तथा मतदान शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने विषयों पर भी चर्चा की गयी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news