कांकेर

मातृभाषा की उन्नति के संकल्प संग जेपी इंटरनेशनल ने मनाया हिंदी दिवस
16-Sep-2023 6:26 PM
मातृभाषा की उन्नति के संकल्प संग जेपी इंटरनेशनल ने मनाया हिंदी दिवस

कांकेर, 16 सितंबर। निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटन न हिय के सूल। अर्थात मातृभाषा की उन्नति बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है तथा अपनी भाषा के ज्ञान के बिना मन की पीड़ा को दूर करना भी मुश्किल है। उक्त श्लोक के अर्थ को चरित्रार्थ करने के संकल्प के साथ जे पी इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया।

भारत में 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ संस्था प्राचार्य श्री रीतेश चौबे, उप-प्राचार्य श्री विजयन वी एवं समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में माँ शारदे के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 
 
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा नौ वीं की छात्रा पावकी पांडेय द्वारा अपने विचार प्रस्तुत करते हुए हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाते हुए हिंदी शिक्षिका प्रिया शर्मा के मार्गदर्शन में कक्षा पाँचवीं की छात्रा पूर्वी नाग द्वारा स्वरचित कविता का सस्वर वाचन किया गया।
 
कक्षा चौथी एवं पांचवीं के विद्यार्थियों  द्वारा मुहावरों की कहानी अभिनय के माध्यम से हिंदी भाषा के वर्तमान स्वरूप को बताया गया। प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए व्याकरण वाटिका में संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण से संबंधित विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर हिंदी पुस्तक आवरण एवं बुकमार्क प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत हिंदी पुस्तक आवरण प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं की छात्रा दीपशिखा मंडावी ने प्रथम स्थान, आरुषि गोस्वामी ने द्वितीय स्थान और कक्षा आठवीं के छात्र प्रियांशु कुँवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बुकमार्क प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं के छात्र गगन सिन्हा ने प्रथम स्थान, कक्षा नौ वीं की छात्रा एंजेल भगत ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा दसवीं की छात्रा उन्नति यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था प्राचार्य श्री रीतेश चौबे एवं उप-प्राचार्य श्री विजयन वी ने सभी विजेताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 

संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे ने अपने उद्बोधन में हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, समस्त शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियों से कहा कि हमारी मातृभाषा और राजभाषा हिंदी का समृद्ध साहित्यिक इतिहास रहा है जिसका सम्मान करना चाहिए और रोजमर्रा के कामों में उसका प्रयोग करना चाहिए। श्री चौबे ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें हिंदी साहित्य, हिंदी साहित्यकारों की जीवनी और कृतियाँ पढऩी चाहिए जिसके परिणामस्वरूप हमारी हिंदी भाषा को समुचित रूप से जान पाएंगे। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
  
इस समस्त कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन हिंदी शिक्षिका सोनिया दास के मार्गदर्शन में कक्षा ग्यारह वीं की छात्रा सोनम गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

इस दौरान विद्यालय के निदेशक श्री प्रताप राय गिदवानी, संस्था संचालक श्री शंकर गिदवानी, उप-प्राचार्य श्री विजयन बी, शैक्षिक सलाहकार श्री गोविन्द मुदलियार ने भी सभी को हिंदी भाषा का महत्व बताते हुए, हृदय की गहराईयों से समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को राष्ट्रीय हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news