कांकेर

वाहन चेकिंग, व्यापारी के कार से 3.89 लाख जब्त
20-Sep-2023 8:53 PM
वाहन चेकिंग, व्यापारी के कार से 3.89 लाख जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 20 सितम्बर।
वाहन चेकिंग के दौरान धमतरी के व्यापारी से कांकेर के फरसगांव में 3.89 लाख नकद जब्त किया गया है। 

विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना कांकेर क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना कांकेर पुलिस द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर वाहनों की जांच के दौरान धमतरी कोष्टापारा निवासी कपड़ा व्यापारी हरीश देवांगन(30) के कार की तलाशी लेने पर कार में एक काले रंग की बैग में रखा 389830 नगदी रकम बरामद होने पर उक्त रकम के संबंध में वाहन सवार से पूछताछ किया गया, जिनके द्वारा कोई समुचित जवाब अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त रकम संदेहास्पद प्रतीत होने से मौके पर धारा 102 सीआरपीसी के अंतर्गत जब्त किया गया है। इस संबंध में जांच की जा रही है।

व्यापारी हरीश देवांगन(30) व्यापार कर धमतरी लौट रहा था। रास्ते में कांकेर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। इस दौरान उनकी कार से कैश बरामद हुआ। व्यापारी ने बातचीत में बताया कि उनके पास राशि से संबंधित बिक्री दस्तावेज उपलब्ध हैं। हालांकि वह मौके पर पुलिस को दस्तावेज नहीं दिखा पाए। उन्होंने कहा है कि यह राशि 2 व्यापारियों की है। वह दस्तावेज लेकर कांकेर जाएंगे। एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर धारा 102 सीआरपीसी के तहत राशि जब्त कर ली गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news