कांकेर

विधायक संतराम ने सिंगनपुर में किया बहुप्रतीक्षित सडक़ निर्माण का भूमिपूजन
21-Sep-2023 9:25 PM
विधायक संतराम ने सिंगनपुर में किया बहुप्रतीक्षित सडक़ निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 21 सितम्बर। केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगनपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा 248.57 लाख की लागत से बनने वाले 2.9 किलोमीटर की सडक़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए छग विधानसभा के उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रमुखों की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया है।

ज्ञात हो कि सिंगनपुर के ग्रामवासियों के द्वारा लंबे समय से उक्त सडक़ के निर्माण की मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए विधायक संतराम नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विभागीय मंत्री से मांग रखी थी, जिसे स्वीकृति भी मिल गई है। इसके लिए सरपंच व सभी ग्रामवासियों ने विधायक संतराम नेताम को धन्यवाद भी दिया।

इस दौरान केशकाल विधायक संतराम नेताम ने कहा कि केशकाल विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करने और ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। ग्राम सिंगनपुर में सडक़ निर्माण होने से जहां आमजनों को आवागमन में सहूलियत होगी वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं भी तेजी से विकसित होंगी। आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने प्रदेश की भूपेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे कोंडागांव जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि आप सब क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी जो आज पूरी हुई है। कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती भी है। प्रदेश सरकार ने जो भी वादे किए थे सभी पूरे किये जा रहे हैं। हम सब को भविष्य में भी विधायक संतराम नेताम के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है। आप सभी को पुन: नवीन सडक़ के लिए बधाई व शुभकामनाएं।

इस दौरान मुख्य रूप से ज.पं अध्यक्ष महेंद्र नेताम उपाध्यक्ष गिरधारीलाल सिन्हा, सगीर अहमद कुरैशी, ज. सदस्य नरेश नेताम, सरपंच संगीता नेताम, उपसरपंच नंदकिशोर नेताम, यूनुस पारेख, विकास दुबे, अरुण अग्निहोत्री, सरपंच शिव सलाम, सुरेखा मरकाम, माहेश्वरी हिडको समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news