दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 22 सितंबर। पर्यावरणीय स्वीकृति की सुनवाई अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार संदर्भित पत्र क्र. 01 के परिप्रेक्ष्य में मेसर्स एनएमडीसी लिमिटेड, डिपॉजिट-14 एवं 14 एनएमजेड एमएलएस बैलाडीला आयरन ओर माईन, किरन्दुल कॉम्प्लेक्स, ग्राम-किरन्दुल, जिला-दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) द्वारा प्रस्तावित क्षमता विस्तार के तहत् आरओएम आयरन और क्षमता 105 मिलियन टन, वर्ष (डिपॉजिट-14:5.0 मिलियन टन, वर्ष एवं डिपॉजिट 14 एनएमजेड 5.5 मिलियन टन, वर्ष) एवं 1.8 मिलियन टन, वर्ष वेस्ट एक्सवेशन (डिपॉजिट 14:1.0 मिलियन टन, वर्ष एवं डिपॉजिट 14 एनएमजेड 0.8 मिलियन टन, वर्ष) से आरओएम आयरन और क्षमता-18.5 मिलियन टन, वर्ष (डिपॉजिट 14: 10 मिलियन टन, वर्ष एवं डिपॉजिट 14 एनएमजेड 2 8.5 मिलियन टन, वर्ष एवं 5.7 मिलियन टन, वर्ष वेस्ट एक्सवेशन (डिपॉजिट 14:.8 मिलियन टन, वर्ष एवं डिपॉजिट 14 एनएमजेड 1.9 मिलियन टन, वर्ष) एलांग विथ कन्सट्रक्शन ऑफ 2 नग न्यू क्रशिंग प्लाट क्षमता- 3,000 टन, घंटा एण्ड डाउनहील कन्वेयरर्स इनसाईड द माइनिंग लीज एरिया ऑफ 829.11 हेक्टेयर (डिपॉजिट 14:322.368 हेक्टेयर एवं डिपॉजिट 14 एनएमजेड 506.742 हेक्टेयर) के पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 25 सितंबर (सोमवार) को समय प्रात: 11 बजे, स्थान बी.आई.ओ.पी. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल परिसर, किरन्दुल, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छग) में आयोजन किया जाना था। इस पूर्व नियत लोक सुनवाई को अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है।