कांकेर

जेईई एवं नीट पैटर्न पर जिले के छात्र-छात्राओं का मॉक टेस्ट आयोजित
03-Oct-2023 4:03 PM
जेईई एवं नीट पैटर्न पर जिले के छात्र-छात्राओं का मॉक टेस्ट आयोजित

कांकेर/ पखांजूर,  3 अक्टूबर। कलेक्टर कांकेर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित सभी 139 शासकीय हाई एवं हायर सेकण्डरी विद्यालयों में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रारंभिक स्तर पर मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें जेईई के लिए कक्षा 12वीं गणित संकाय में अध्ययनरत छात्रों एवं नीट मॉक टेस्ट हेतु बायोलॉजी में अध्ययनरत छात्रों के लिए आयोजित किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन ने बताया कि जेईई एवं नीट मॉक टेस्ट के पूर्व जिले के सभी गणित, फिजिक्स, रसायन, बायोलॉजी के व्याख्याताओं की तीन चरणों में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन भी किया जा चुका है। प्रशिक्षण में सभी विषयगत व्याख्याताओं को स्पष्ट कराया गया है कि नैशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 2023 में आयोजित जेईई एवं नीट परीक्षा में बढ़-चढक़र भाग लिया जाना है। कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की तैयारी कराते हुए प्रवेश फार्म भराया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक बच्चों का चयन सुनिश्चित किया जा सकें।

उन्होंने बताया कि जेईई एवं मॉक टेस्ट पैटर्न आधार पर मोबाईल एवं कम्प्युटर सेट के माध्यम से आयोजित किया गया। नोडल शिक्षकों को लिंक उपलब्ध कराया गया है, जिसमें लॉगिंग करके छात्रों को तीन घण्टे परीक्षा दिये हैं।

जेईई में चयनित हेतु फिजिक्स में 30, केमेस्ट्री में 30 एवं गणित में 30 कुल 90 प्रश्न निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार से नीट मॉक टेस्ट में जीव विज्ञान-प्राणी शास्त्र से 50 प्रश्न, वनस्पति शास्त्र 50 प्रश्न, रसायन से 50 एवं भौतिक से 50 कुल 200 प्रश्न निर्धारित किया गया है। कलेक्टर कांकेर के निर्देशानुसार यह मॉक टेस्ट प्रत्येक तिमाही आयोजित किया जायेगा तथा रिमेडियल कक्षाओं के माध्यम से बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते हुए जेईई एवं नीट की भी तैयारी बच्चों को कराने के निर्देश दिये गये हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गत सत्र में जहां प्रारंभिक परीक्षा में जेईई के 75 तथा नीट के 83 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा क्वालीफाईड किया था यह एक जिले के नाम से रिकार्ड है। इस नवीन शैक्षणिक सत्र में ज्यादा से ज्यादा छात्र क्वालीफाई हो ऐसा विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news