दन्तेवाड़ा

नाला में गिरी गाय की एनजीओ ने बचाई जान
06-Oct-2023 10:09 PM
नाला में गिरी गाय की एनजीओ ने बचाई जान

जेसीबी के बकेट में बैठकर नाला के अंदर उतरे फिऱोज व प्रदीप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 6 अक्टूबर। बचेली के सुभाषनगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास एक गहरा नाला के अंदर गिरी गाय को एनजीओ एईसीएस द्वारा नाले से निकालकर बचा लिया गया।

मंगलवार को एक गाय गहरे नाला में गिर गई थी, जिसके बाद गौ वंश के मालिक ने एनजीओ से गुहार लगाई। जिसके बाद गौ सेवक इस बेहद मुश्किल का रेस्क्यू के तैयार हुए। नाला गहरा होने के कारण नगर पालिका से जेसीबी मंगवाया गया।

एईसीएस के सदस्य फिरोज नवाब एवं प्रदीप गुप्ता दोनो जेसीबी के बकेट में बैठकर गहरा नाला में उतरे। उस नाला में जहरीले सांप, जहरीले जीव जंतुओ के होने के बावजूद कठिनाओं और दिक्कतों के बीच करीब एक  घंटे की मुश्किल रेस्क्यू के बाद गाय को सकुशल बचाया गया। इस कार्य को नगर के लोगों को काफी सराहा।

गौरतलब है कि नगर में गौमाताओ के लिए वरदान साबित हो रहे एनिमल एंड एन्वायरमेंट कन्जर्वेशन सोसाईटी (एईसीएस) पिछले कई वर्षो से बचेली नगर में सक्रिय है। जिसकी संस्थापक गीतांजलि सरकार है। गौवंशो का किसी प्रकार की परेशानी होने पर इस एनजीओ के सदस्य तत्काल पहुंचकर गौ को परेशानी से बाहर निकाला जाता है साथ ही उन्हें किसी प्रकार की बीमारी होने पर तत्काल इलाज भी किया जाता है। अब एईसीएस द्वारा गौ का देहांत होने पर विधिवत अंतिम संस्कार भी  किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news