दन्तेवाड़ा

पंडालों में पदयात्रियों को विशेष सुविधाएं, कलेक्टर-एसपी ने देखी नवरात्रि तैयारी
07-Oct-2023 9:22 PM
पंडालों में पदयात्रियों को विशेष सुविधाएं,  कलेक्टर-एसपी ने देखी नवरात्रि तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 7 अक्टूबर।
दंतेश्वरी मंदिर में नवरात्रि उत्सव की तैयारी चरम पर है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को तैयारी का जायजा लिया गया।

कलेक्टर और एसपी ने माँ दंतेश्वरी माता मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। माई जी के दर्शन के लिए कोई असुविधा ना हो और श्रद्धालु सुगमता और तत्परता के साथ माँ दंतेश्वरी माता का दर्शन कर सके साथ ही उन्होंने दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की निकासी की भी बेहतर व्यवस्था करने को कहा। अन्य जिलों आने वाले श्रद्धालु पदयात्रियों की सुविधाओं हेतु बनाये जाने वाले पन्डालों यथा एजुकेशन सिटी, फॉरेस्ट नाका पंडाल, नगर पंचायत गीदम, एसबीआई बैंक गीदम, हारम चौक, बड़े कारली, चितालंका, ऑवराभाटा में भी अन्य स्थानों में आने वाले श्रद्वालुओं के लिए रूकने की व्यवस्था का भी कलेक्टर न अवलोकन किया। एवं आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन की पार्किंग व्यवस्था, भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था सुरक्षा सहित और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी चाही।

पुलिस अधीक्षक श्री राय ने कहा कि नवरात्रि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाऐगी।

कलेक्टर ने मंदिर परिसर में पर्याप्त साफ सफाई करवाने नियमित साफ-सफाई के लिए नगर पालिका व अन्य नगरीय निकायों से टीम लगवाने को कहा। साथ ही उक्त अवधि में आपात चिकित्सा व्यवस्था के लिए मय एंबुलेंस के चिकित्सा दल तैनात करने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news