दन्तेवाड़ा

किसानों को विशेष प्रशिक्षण
08-Oct-2023 9:43 PM
किसानों को विशेष प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाडा, 8 अक्टूबर।
आज कृषि विज्ञान केंद्र गीदम के द्वारा एफआरए क्लस्टर ग्रामों के कृषकों हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड दंतेवाड़ा, गीदम एवं कुआकोंडा के ग्राम नेतापुर, कटुलनार एवं गडमीरी के कृषक शामिल हुए। 

इस प्रशिक्षण में किसानों को समन्वित  कृषि प्रणाली के अंतर्गत इंटर क्रॉपिंग, फल व सब्जी उत्पादन, मछली पालन तथा पशुपालन की उन्नत तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। 

साथ ही इस प्रशिक्षण मे विशेष रूप से आजीविका सृजन हेतु ड्रिप सिंचाई प्रणाली के संचालन और इस ड्रिप सिंचाई प्रणाली में लगने वाले फसल जैसे की सूरजमुखी, उड़द, टमाटर, बैंगन एवं अन्य फसलों के बारे में बताया गया।  इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मछली एवं पशु पालन विभाग तथा जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news