कांकेर

दो ने किया नामांकन दाखिल, 15 ने खरीदे नामनिर्देशन पत्र
17-Oct-2023 9:57 PM
दो ने किया नामांकन दाखिल, 15 ने खरीदे नामनिर्देशन पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कांकेर,  17 अक्टूबर।
आज कांग्रेस से एक और भाजपा से एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है। अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा से विक्रम देव उसेण्डी और कांकेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शंकर ध्रुवा ने आज अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल किया।

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम-निर्देशन पत्र 13 अक्टूबर से प्रारम्भ हो गया है। नामांकन के तीसरे दिन अंतागढ़ और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो अभ्यर्थियों ने अपना नाम-निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किया। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी ने उन्हें निर्वाचन अवधि में आदर्श आचरण की शपथ भी दिलाई। इसी तरह आज कुल 15 लोगों के द्वारा नाम-निर्देशन पत्र क्रय किए गए।

 रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए ग्राम घोटूलबेड़ा निवासी विक्रम देव उसेण्डी और कांकेर विधानसभा क्षेत्र से ग्राम मुड़पार (दखनी) निवासी शंकर ध्रुवा ने आज अपना नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल किया, जबकि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए किसी ने भी नाम-निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया। 

इसी क्रम में आज 15 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया, जिनमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 79 के लिए आज कुल 9 संभावित अभ्यर्थी पखांजूर तहसील के ग्राम मरोड़ा निवासी मानचु मण्डावी, भानुप्रतापपुर तहसील के बीरकोंदल निवासी  नरहरदेव गावड़े, अंतागढ़ तहसील के कोदागांव निवासी संतराम सलाम, पखांजूर तहसील के बारदा निवासी रूपसिंह पोटाई, अंतागढ़ तहसील के ग्राम आमागांव निवासी कुंवरसिंह ध्रुव, आमाबेड़ा तहसील के ग्राम कोकवर (अर्रा) निवासी रमेश मण्डावी, अंतागढ़ तहसील के ग्राम कुहुचे निवासी रामनारायण उसेण्डी तथा सविता पवार और पखांजूर से  मंतूराम पवार ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये।
 
इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 80 के अंतर्गत आज 6 संभावित अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र क्रय किया। इनमें दुर्गूकोंदल तहसील के नेडग़ांव निवासी निर्मला कोमरा, तहसील दुर्गूकोंदल के कोदापाखा निवासी  देवलाल नरेटी, भानुप्रतापपुर तहसील के मुंगवाल निवासी कोमलसिंह हुपेण्डी, चारामा तहसील के गायतापारा उडक़ुड़ा निवासी  अकबर कोर्राम, दुर्गूकोंदल तहसील के ईरागांव निवासी चैनूराम सिवाना और दुर्गूकोंदल तहसील के खुटगांव निवासी  श्यामलाल नरेटी ने नाम-निर्देशन पत्र खरीदे। कांकेर विधानसभा क्षेत्र से आज एक भी नाम-निर्देशन पत्र क्रय नहीं किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news