कांकेर

अनूप नाग ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लिया नामांकन फार्म
18-Oct-2023 9:52 PM
अनूप नाग ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लिया नामांकन फार्म

 बगावत से कांग्रेस में हडक़ंप, मानमनौव्वल में लगे नेता
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 

कांकेर, 18 अक्टूबर। अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक अनूप नाग के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म लेने से कांग्रेस में हडक़ंप मच गया है।  

आज जिले के तीनों सीटों क्रमश: कांकेर, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री भूपेष बघेल की अगुवाई में नामांकन दाखिल किया।  इसके पहले ही अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक अनूप नाग ने अपने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म लेकर सबको चौंका दिया है। श्री नाग के इस बगावती तेवर से जिले के कांग्रेस खेमे में  हलचल  मच गई है। 

बताया जा रह है कि पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा मानमनौव्वल किया जा रहा है। इधर पार्टी के जिम्मेदारों ने बिगड़ते हालत को देखते हुए फंूक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं। इसके चलते मीडिया का फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैैं।

कांग्रेस विधायक अनूप नाग आज नामंाकन फार्म लेने पहुंचे और निर्दलीय चुनाव लडऩे का एलान किया। ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मेरे समर्थकों और क्षेत्र की जनता ने मुझे स्वतंत्र चुनाव लडऩे प्रेरित किया है। उन्हीं की प्रेरणा और प्यार से मैं चुनाव लडऩा चाहता हूं। 

नामांकन फॉर्म लेने के बाद अनूप नाग ने कहा कि मैं कोई  बगावत नहीं कर रहा हूं। 2018 के चुनाव में मैंने 15 साल से लगातार विधायक रहे भाजपा के विधायक को चुनाव में हराकर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया था। जबकि इस बार ऐसे व्यक्ति को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है जो सरपंच चुनाव में हार गया था। इससे मेरी भावना आहत हुई है।

चाहे जो भी हो, पीछे कदम नहीं हटाउंगा-अनूप नाग
श्री नाग ने कहा कि टिकट की घोषणा होने के बाद क्षेत्र के कस्बे और गांवों की  माता बहनों को काफी दुख हुआ है और वे मुझे स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप से चुनाव लडऩे के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मैं क्षेत्र की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह चुनाव लडऩे का फैसला कर लिया है। चाहे जो भी आएं मैं अपना कदम पीछे नहंीं हटाउंगा।
विदित हो कि अन्तागढ़ विधानसभा क्षेत्र से अनूप नाग के स्थान पर रूपसिंह पोटाई को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है।

नाग जी कांग्रेस के लिए ही काम करेंगे-सुनील गोस्वामी
जिला कांग्रेस महामं़त्री कांकेर सुनील गोस्वामी का कहना है कि  नाग जी ने केवल फार्म ही लिया है। फार्म लेना बगावत नहीं होता। वे पार्टी के एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं। ऐसा अनुचित कदम वे नहीं उठा सकते । पूरा विश्वास है कि वे कांग्रेस के लिए ही काम करेंगे।

सब कुछ ठीक हो जाएगा-सीएम
आज सीएम भूपेश बघेल ने कांकेर जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनूप नाग के द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म लेने पर पत्रकारों से कहा कि नामाकंन फार्म खरीदने से कुछ नहीं होता। फार्म लेना और चुनाव लडऩा अलग-अलग बात है। सब कुछ ठीक हो जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news