कांकेर

विक्रम उसेंडी सहित 14 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा
19-Oct-2023 8:58 PM
विक्रम उसेंडी सहित 14 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा

कांकेर, 19 अक्टूबर। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, आशाराम नेताम सहित 14 प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन के पांचवें दिन 14 अभ्यर्थियों ने अपना नाम-निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा कराया, साथ ही 4 लोगों के द्वारा नाम-निर्देशन पत्र क्रय किया गया।

रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 79, 80 व 81 से मिली जानकारी के मुताबिक अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए, जिनमें नरहरदेव गावड़े, विक्रमदेव उसेण्डी, कुंवरसिंह ध्रुव, संतुराम नुरूटी, तथा संतराम सलाम ने नाम-निर्देशन पत्र जमा किया। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 7 लोगों ने नामनिर्देशन पत्र जमा किए, जिनमें सेवालाल चिराम, सावित्री मण्डावी, जालमसिंह जुर्री, गौतम उइके, देवलाल नरेटी, भोजराम मण्डावी और निर्मला कोमरे ने नाम-निर्देशन पत्र जमा किए। इसी तरह कांकेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आशाराम नेताम और डायमंड नेताम ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया।

साथ ही अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए एक अभ्यर्थी ग्राम-हडफ़ड़ निवासी  संतबाई उइके , कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए चारामा तहसील के ग्राम-बड़ेगौरी निवासी पार्वती तेता, कांकेर तहसील के आलबेड़ा निवासी जयप्रकाश सलाम और गढ़पिछवाड़ी निवासी  गोविन्द कुमार ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये। 

20 अक्टूबर को नाम-निर्देशन पत्र क्रय एवं जमा करने की अंतिम तिथि है। 21 अक्टूबर को प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और नामाकंन वापस लेने की तिथि 23 अक्टूबर है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news