बलौदा बाजार

तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत
22-Oct-2023 9:22 PM
तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 अक्टूबर। जिले में दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। दोनों मृत बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

घटना थाना पलारी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गिर्रा में देर शाम शौच के लिए घर से निकले दो बच्चे तालाब में मूर्छित अवस्था में मिले, जिन्हें परिजन तालाब से निकाले और आनन फानन में पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना से परिवार सहित गांव शोक में डूब गया है।

पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, गीतांजलि धीवर पिता घनश्याम धीवर उम्र लगभग 4 साल गिर्रा निवासी और केशव धीवर पिता भारत धीवर उम्र करीब 5 साल साकिन देवर तिल्दा थाना खरोरा, दोनों बच्चे शौच के लिए निकले थे जो काफी देर होने के बाद भी घर नहीं आए, जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान डबरी तालाब के पचरी के पास बच्चों का चप्पल देख कर संदेह होने पर डबरी तालाब के पानी में पचरी के पास तलाश करने पर दोनों बच्चे मूर्छित अवस्था में पानी में डूबे मिले। इलाज के लिंए पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया, वहीं पुलिस ने परिजन ईश्वर प्रसाद धीवार की रिपोर्ट पर मर्ग कायम मामले को जांच में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news