बलौदा बाजार

पुलिस ने शराब नहीं पकड़ी और ले ली झूठी वाहवाही -आरोप
23-Oct-2023 3:20 PM
पुलिस ने शराब नहीं पकड़ी और ले ली झूठी वाहवाही -आरोप

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 अक्टूबर।
पलारी पुलिस की एक और कार्यवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस 17 अक्टूबर को खैरी गांव पहुंची और सडक़ किनारे 40-40 लीटर के चार बड़े जेरीकेन में 32000 की 160 लीटर महुआ शराब पकड़ लाई। बताया गया कि अंधेरे में आरोपी भाग निकले, बाकायदा प्रेस रिलीज जारी किया गया।

कहा जा रहा है कि पुलिस ने शराब पकड़ी ही नहीं है, 4 अक्टूबर को पुलिस ने हिरमी में नकली शराब पकडऩे के अड्डा पर कार्यवाही की थी, 4 जेरीकेन जब्त किए थे। बकायदा फोटो भी जारी किया गया था। अब इस जेरीकेन में शराब पकडऩा बता रही है। जेरीकेन वही है लेवल उसमें गोरा लपेट दिया गया है।

नहीं पकड़ी शराब, आंदोलन करेंगे ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि 17 तारीख को गांव में कोई शराब नहीं पकड़ी गई है और न ही कोई पुलिस आई है। जो दोषी है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो हम आंदोलन करेंगे। पुलिस ने यदि कार्रवाई की है तो थाने से निकलने से लेकर घटना स्थल तक की सीसीटीवी फुटेज जांच कर लिया जाए, जिसमें सच्चाई सामने आ जाएगी।

जांच होगी-एसपी
इस संबंध में एडिशनल एसपी हरीश यादव ने कहा कि इसकी जांच करेंगे और गलत पाया गया तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news