कांकेर

अनूप नाग निर्दलीय डटे, मंतू पवार भी मैदान में
23-Oct-2023 9:20 PM
अनूप नाग निर्दलीय डटे, मंतू पवार भी मैदान में

 तीनों विस में 36 प्रत्याशी मैदान में 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 23 अक्टूबर।
अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अनूप नाग व और पूर्व विधायक मंतू पवार के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में डटे रहने से यहां मुकाबला काफी रोचक हो गया है। 

जिले के अंतागढ़  जिले  के कांकेर, भानुप्रतापुर और अंतागढ़ विधान सभा क्षेत्र से नामांकन वापसी के दिन आज तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया। जिसमें कांकेर विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद 9  प्रत्याशी मैदान में डटे रहेंगे। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से भी एक प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद 14 प्रत्याशियों के मध्य चुनाव होगा। इसी तरह अंतागढ़ क्षेत्र से  भी एक नामांकन वापस लेने के बाद 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेंगे।   

अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत कांकेर जिले में स्थित तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके हैं। स्क्रूटनी एवं अभ्यर्थिता से नाम वापसी के उपरांत अब कुल 36 अभ्यर्थी चुनावी समर पर होंगे। विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़, भानुप्रतापपुर तथा कांकेर से एक-एक यानी 3 अभ्यर्थियों ने अभ्यर्थिता वापस ले ली है। इनमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 13, भानुप्रतापपुर से 14 और कांकेर विधानसभा क्षेत्र से 9 अभ्यर्थी अंतिम रूप से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा नामों की घोषणा के साथ ही सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए हैं।

रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस से रूपसिंह पोटाई ‘‘मोड्डू’’ को हाथ,  विक्रम उसेण्डी को कमल, संतराम सलाम को झाड़ू छाप का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इसी प्रकार पंजीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में से नरहरदेव गावड़े को फुटबॉल, मानचू मण्डावी को बांसुरी, लिलाधर कोरेटी को नारियल फार्म, शिवप्रसाद गोटा को आरी, सुरेन्द्र कुमार दर्रो को कोट तथा अन्य अभ्यर्थी में अनूप नाग को गन्ना किसान, मन्तूराम पवार को अलमारी, रमेश मण्डावी को चारपाई, रामनारायण उसेण्डी को एयर कंडीशनर और  संतुराम नुरूटी को प्रतीक चिन्ह के तौर कड़ाही का सिम्बॉल आबंटित किया गया है। इस विधानसभा क्षेत्र से सविता पवार ने अपना नाम  वापस ले ली है।

भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र आम आदमी पार्टी  से कोमल हुपेण्डी को झाड़ू, गौतम उइके को कमल, जामलसिंह जुर्री को हाथी, सावित्री मनोज मण्डावी को हाथ का प्रतीक चिन्ह आबंटित हुआ है। 

इसी प्रकार पंजीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में अकबर कोर्राम को बाल्टी, चन्द्रशेखर कोड़प्पा को अंगूर, निर्मला कोमरे को गन्ना किसान, भोजराम मण्डावी को नारियल फार्म, राजेश्वर प्रसाद कांगे अलमारी, लतीफ कुमार पिद्दा को बांसुरी और श्यामलाल नरेटी को गैस सिलेंडर का प्रतीक चिन्ह प्रदाय किया गया है, जबकि अन्य उम्मीदवार अनिरूद्ध कुमार ठाकुर को फुटबॉल, चौनूराम सिवाना को एअर कण्डीशनर एवं सेवालाल चिराम को प्रतीक चिन्ह के तौर पर ब्लैक बोर्ड का सिम्बॉल प्रदान किया गया है। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से सहदेव तुलावी ने  अपना नाम वापस लिया है।

हमर राज पार्टी प्रत्याशी प्रीति नेताम ने लिया नाम वापस
हमर राज पार्टी प्रमुख अरविंद नेताम की बेटी प्रीति नेताम ने  अपना नाम वापस ले लिया, इसके साथ ही कांकेर क्षेत्र से 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। कांकेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी आशाराम नेताम को कमल और  कांग्रेस प्रत्याशी शंकर ध्रुवा को हाथ का प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है। 
इसी तरह पंजीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में से डायमण्ड नेताम को नारियल 

फार्म, नमिता नेताम को बांसुरी, पार्वती तेता को गन्ना किसान, हेमलाल मरकाम को आरी का प्रतीक चिन्ह मिला है। अन्य उम्मीदवार में अर्जुन सिंह आचला को माचिस की डिब्बी, गोविंद कुमार दर्रो को कांच का गिलास तथा जयप्रकाश सलाम को प्रतीक चिन्ह के रूप बाल्टी मिला है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 13 अक्टूबर से नामनिर्देशन पत्र वितरित किया गया, जिसकी अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। तदुपरांत 21 अक्टूबर को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा किए जाने के बाद 3 ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली।  इस प्रकार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 36 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। जिले के तीनों विधानसभा सीटों में मंगलवार 7 नवम्बर को मतदान होगा तथा प्राप्त मतों की गणना रविवार 3 दिसम्बर को की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news