कांकेर

नई शिक्षा नीति पर जेपी इंटरनेशनल में क्षमता और कौशल प्रशिक्षण
03-Nov-2023 7:28 PM
नई शिक्षा नीति पर जेपी इंटरनेशनल  में क्षमता और कौशल प्रशिक्षण

कांकेर, 3 नवंबर। सीबीएसई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भुवनेश्वर संभाग द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत जे पी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों के लिए वर्तमान में विद्यार्थियों एवं शिक्षा प्रणाली की बदलती जरूरतों को पूरा करने हेतु ज्ञान, कौशल और क्षमताओं में आवश्यक सुधार करने के उद्देश्य से नई शिक्षा नीति 2020 के आधार पर शिक्षण अधिगम एवं शिक्षणशास्त्र पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ रिसोर्स पर्सन आशुतोष त्रिपाठी जी के साथ संस्था प्राचार्य रितेश चौबे, उप प्राचार्य विजयन बी द्वारा समस्त प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में माँ शारदे के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

संगीत विभाग के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। संस्था प्राचार्य रितेश चौबे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए शिक्षण अधिगम को बेहतर बनाने एवं शिक्षणशास्त्र के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रकाश डालते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन की उपयोगिता एवं विद्यालय द्वारा की जा रहे इनिशिएटिव के बारे में जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news