कांकेर

मोदी ने कांकेर की सभा में बिटिया आकांक्षा से किया वादा निभाया, भेजा प्रशंसा पत्र
04-Nov-2023 10:27 PM
मोदी ने कांकेर की सभा में बिटिया आकांक्षा से किया वादा निभाया, भेजा प्रशंसा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 4 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 नवंबर को कांकेर के गोविंदपुर खेल मैदान की आमसभा में सुभाष वार्ड की बालिका आकांक्षा ठाकुर पिता दिनेश ठाकुर से किया अपना वादा निभाते हुए अभिनंदन पत्र भेजा है।

 विदित हो कि 2 नवंबर को कांकेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा में सुभाष वार्ड निवासी कक्षा 5वीं की छात्रा आकांक्षा ठाकुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पेसिल स्केच बनाकर सभा में पहुंची थीं। हजारों की भीड़ में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नजर आकांक्षा ठाकुर पर पडऩे पर उन्होंने उसका हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बिटिया मंैने तुम्हारी पेंटिंग देख ली है। बहुत बढिय़ा बनाई है । तुम इसे पुलिस वालों के हाथों मेरे पास भेज दो। साथ ही इसमें अपना नाम और पता भी लिख देना मंै तुम्हें पत्र लिखूंगा।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना वादा निभाते हुए आज बिटिया आकांक्षा ठाकुर को स्नेह व आशीषपूर्ण पत्र भेजा। जिसे भाजपा प्रत्याशी आशाराम नेताम व भाजपा प्रदेश मंत्री महेश जैन सहित अन्य भाजपा नेताओं ने बिटिया आकांक्षा को घर पहुंच कर सौंपा।

इस प्रशंसा पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकांक्षा को आशीर्वाद देते हुए लिखा है कि कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थी वो मुझ तक पहुंच गया है । इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।

आगे उन्होंने लिखा कि भारत की बेटिंया ही देश का उज्जवल भविष्य है। आप सभी से मिलने वाला यह स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है । हमारी बेटियों के लिए एक स्वस्थ, सुरक्षित औरा सुविधाओं से युक्त राष्ट्र का निर्माण ही हमारा लक्ष्य रहा है ।

प्रधानमंत्री ने पत्र में आगे लिखा है कि छ.ग. के लोगों से मुझे हमेशा बहुत प्यार मिला है । देश की तरक्की की राह में भी प्रदेश के लोगों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया है। आप खूब पढ़े, आगे बढ़े और अपनी सफलताओं से परिवार, समाज और देश का नाम रौशन करे। आपके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आपका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ।  इस मौके पर महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत, भाजपा जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष हलधर साहू, राजा देवनानी, देवेन्द्र भाउ, दीपक खटवानी, अंशु शुक्ला, दिनेश रजक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news