कांकेर

कांग्रेस की सत्ता का मतलब भ्रष्टाचार-योगी आदित्यनाथ
04-Nov-2023 10:28 PM
कांग्रेस की सत्ता का मतलब भ्रष्टाचार-योगी आदित्यनाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 4 नवंबर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सत्ता का मतलब भ्रष्टाचार है। कांग्रेस किसानों, मजदूरों, सबका शोषण व रामभक्तों का अपमान करती है। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की प्रवृत्ति ही भ्रष्टाचार, घोटाले करने की है।

भानुप्रतापपुर विधानसभा प्रत्याशी गौतम उइके के पक्ष में चुनाव प्रचार करने व वोट अपील करने आज भानुप्रतापपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बिहार में कांग्रेस के सहयोगी लालु यादव ने चारा घोटाला किया और छ.ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोबर घोटाला कर दिया। ऐसे जगहों से गोबर खरीदे गये जहां गायें ही नहीं है। गौठान कांग्रेसियों के लिए एटीएम बन गये हैं। छ.ग. की कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों, मजदूरों, पिछड़ों, आदिवासियों के साथ धोखा कर रही है, उन्हें ठगने का काम कर रही है । कांग्रेस द्वारा किये गये घोटालों की परतें कोयला घोटाले से निकलनी चालू हुई जो पीडीएस, शराब घोटाला, पीएससी, गोबर घोटाले के साथ ही महादेव एप के माध्यम से करोड़ों रुपये के हवाला लेनदेन तक जा पहूंची।

श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों को राशन देते है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उसमें भी घोटाला कर देते है। प्रदेश के लाखें परिवारों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला है । केन्द्र की नल-जल योजना का इन्होंने बेड़ा गर्क करके रखा है। श्री योगी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को आतंकवाद, भ्रष्टाचार, नक्सलवाद जैसे गंभीर समस्याएं दी है। कांग्रेस का दूसरा नाम ही अराजकता है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तरप्रदेश में सरकारी पैसे को हड़पने वाले के घर बुलडोजर चलाती है उनसे वसूली करती है। यूपी में अपराधियों का कानून के माध्यम से तेल निकाला जाता है। उन्होंने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लोकार्पण अवसर पर भगवान श्रीराम के ननिहाल के लोगों को आमंत्रित करते हुए कहा कि राम राज्य का मतलब वंचित तबके से लेकर सबका विकास है । वंचित लोगों तक शासन की योजनाओं का लाभ सही तरीके से मिले यही रामराज्य है।

श्री योगी ने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र बोलते हुए कहा कि भाजपा ने छ.ग. बनाया है और भाजपा की सवांरेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है । भाजपा का वादा है कि छग. में भाजपा की सरकार बनने पर सबको आवास मिलेगा। प्रत्येक घर में नल-जल योजना के माध्यम से स्वच्छ पानी मिलेगा। छ.ग. के किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जायेगा और धान का भुगतान उनके ही गांव में एकमुश्त किया जायेगा। छ.ग. की प्रत्येक विवाहित महिलाओं को प्रतिवर्ष 12000 रू दिये जायेंगे। कॉलेज जाने वाली बेटियों को मासिक टे्रवल एलाउंस दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news