कांकेर

सामग्री वितरण के बाद मतदान दल रवाना
06-Nov-2023 10:02 PM
सामग्री वितरण के बाद मतदान दल रवाना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने  मतदान कर्मियों का बढ़ाया हौसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 6 नवंबर। विधानसभा आम निर्वाचन के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 7 नवम्बर को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान संपन्न होगा। इसके लिए विधानसभावार सामग्री वितरण केन्द्रों से मतदान सामग्री वितरित की गई। साथ ही निर्वाचन कार्य में लगे सभी मतदान अधिकारियों ने रवाना होने से पहले पोस्टल बैलेट प्राप्त कर मतदान किया। सभी मतदान दल ईवीएम सहित चेकलिस्ट से सामग्रियों का मिलान करने के बाद अपने-अपने नियत मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए।

जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 131 मतदान केन्द्रों के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर से एवं 90 मतदान केन्द्रों के लिए लाइवलीहुड कॉलेज अंतागढ़ से 221 मतदान दलों को सामग्री वितरण कर रवाना किया गया। वहीं भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के 266 मतदान दल एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के 240 मतदान दल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव से सामग्री वितरण के पश्चात निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि जिले के कुल 727 मतदान केन्द्रों में से 84 केन्द्रों को विशिष्ट मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 32 नये मतदान केन्द्र, 15 आदर्श मतदान केन्द्र, 30 संगवारी मतदान केन्द्र, 03 दिव्यांग मतदान केन्द्र, 03 युवा मतदान केन्द्र एवं 01 रैनबो मतदान केन्द्र शामिल हैं। महिला मतदाताओं के लिए विशेष मतदान केन्द्र संगवारी पोलिंग बूथ बनाया गया है, जिसमें महिला मतदान कर्मियों के साथ सुरक्षा में भी महिला पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा तृतीय लिंग के मतदाताओं के लिए अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पखांजूर में रैनबो मतदान केन्द्र बनाया गया है, जहां सुरक्षा में तृतीय लिंग के पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज सुबह 7.30 बजे ग्राम नाथियानवागांव स्थित पॉलिटेक्निक परिसर में पोलिंग पार्टी की रवानगी से पहले मतदान कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए सजगता व सतर्कता के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news