बिलासपुर

बैगा आदिवासियों ने पारंपरिक लोकनृत्य हुडक़ा-हुडक़ी से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
09-Nov-2023 3:31 PM
बैगा आदिवासियों ने पारंपरिक लोकनृत्य हुडक़ा-हुडक़ी से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

कलेक्टर ने स्थानीय बोली में दिलाई मतदाता शपथ, वोटरों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 9 नवंबर।
शत प्रतिशत मतदान कर बिलासपुर का अभिमान बढ़ाने में हर वर्ग की प्रभावकारी सहभागिता जिले में देखी जा रही है। शहरों में नहीं अपितु सूदूर वनांचलों में भी इस कार्यक्रम में लोगों द्वारा बढ़-चढक़र भागीदारी निभायी जा रही है। इसी क्रम में कोटा ब्लॉक के वनाच्छादित गांव बहेरामुड़ा में बैगा जनजाति द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य हुडक़ा-हुडक़ी के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। मांदर की थाप पर सधे कदमों से द्वारा किए जा रहे नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। 

कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने स्थानीय बोली में सभी को मतदाता शपथ दिलाई। बैगा वोटरों का सम्मान किया और 17 नवंबर को सभी से मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल भी मौजूद थे। 

कार्यक्रम में 32 पंचायतों के 43 गांवों से पहुंचे बैगा विशेष पिछड़ी जनजाति के लगभग 1500 महिला-पुरूषों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए नृत्य ने समा बांध दिया। कॉलेज मैदान को पूरी तरह से जनजातीय परिवेश में सजाया गया था। यह नृत्य इस जनजाति द्वारा त्यौहार, जन्म, उत्सव और फसलों के मौसम में किया जाता है। यह नृत्य लोगों की बीच एकजुटता की भावना पैदा करता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण को अपने बीच पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

उन्होंने अपने पारंपरिक रीति रिवाजों से बांस की टोपी एवं महुए के हार से कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कलेक्टर ने भी इस जगह से जुड़े अपने संस्मरण सुनाएं। 
कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति को वोट जरूर करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में वृद्ध और नववधू बैगा वोटरों का सम्मान किया। कलेक्टर ने स्थानीय बोली में ही सभी को मतदाता शपथ दिलाई। सभी को मतदान करने और कराने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने उनकी बोली में ही सभी को मतदान करने का न्यौता भी दिया। 

सुविधा केंद्र का लिया जायजा  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने ब्लॉक मुख्यालय कोटा में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान कर्मियों के डाक मतदान के लिए निर्मित सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। बड़ी संख्या में कर्मचारी डाक मतदान के जरिए मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news