बिलासपुर

बिजली खंभों पर पोस्टर पर कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस, 24 घण्टे में जवाब मांगा
10-Nov-2023 3:39 PM
बिजली खंभों पर पोस्टर पर कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस, 24 घण्टे में जवाब मांगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 10 नवंबर। विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचरण संहिता के उल्लंघन के मामले में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पाण्डेय को नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग अफसर सुभाष सिंह राज ने नोटिस का 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

रिटर्निग अफसर को प्राप्त शिकायत पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने विधानसभा क्षेत्र के मंदिर चौक से सिंधी कालोनी रोड, भक्त कंवर राम रोड, मुख्य मार्ग एवं अयोध्या नगर (चर्च गली), डॉ. घाटगे नर्सिग होम, सिंधी कालोनी बिलासपुर में बिजली के खंभों में बैनर-पोस्टर लगाया गया है एवं मेन रोड पर बैनर पोस्टर से प्रवेश द्वार बनाया है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है।

नगर निगम आयुक्त से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर उक्त शिकायत की पुष्टि भी हो रही है। उनका यह कृत्य आदर्श आचार संहिता एवं छ.ग.संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 का उल्लंघन है। इसलिए प्रत्याशी  पांडेय को निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक संपत्तियों पर किये गये विरूपणों को तत्काल हटाएं तथा इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण दे।विरूपण नही हटाने अथवा स्पष्टिकरण प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news