बिलासपुर

दो और बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई, 4 पहले किए जा चुके
11-Nov-2023 2:22 PM
दो और बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई, 4 पहले किए जा चुके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 नवंबर।
विधानसभा चुनाव के बीच दो आदतन अपराधियों को और जिला बदर कर दिया गया है। इन्हें मिलाकर अब तक छह लोग जिला बदर किए जा चुके हैं। दो के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक के अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने पचपेड़ी थाना के बोहारडीह निवासी 27 वर्षीय नूतन लहरे और निराला नगर बिलासपुर के 30 वर्षीय कृष्णा चौहान पर जिला बदर की कार्रवाई करते हुए उन्हें बिलासपुर तथा सीमावर्ती राजस्व जिला कोरबा जांजगीर चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही तथा बलौदा बाजार जिले से 6 माह के लिए जिला बदर किया है। दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में मारपीट, गाली गलौच, गुंडागर्दी, जान से मारने की धमकी जैसे एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news