बिलासपुर

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
11-Nov-2023 8:06 PM
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 11 नवंबर। कोटा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव  कोटा ब्लॉक एवं गौरला-पेण्ड्रा में सघन जनसंपर्क किया।

गांवों में मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर छोटी-छोटी सभाएं लेकर 5 साल की भूपेश बघेल सरकार द्वारा किये गए, शिक्षा, स्वास्थ्य, नरवा-गरूवा-घुरूवा-बारी जैसे कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को समृद्ध करने का काम, वन अधिकार पट्टा देकर वनवासियों को समृद्ध करने का काम, जैसे कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा-2023 में सरकार बनने पर ये सभी कार्य सभी योजनाएं लागू रहेगी।

युवाओं को रोजगार देने हेतु 50 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन की व्यवस्था, 500 रु. की सब्सिडी रसोई गैस पर, 200 यूनिट तक बिजली फ्री, बच्चों की शिक्षा पहली से एम.ए तक आईटीआई, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज तक मुफ्त, 17.5 लाख आवास बनाकर देने की घोषणा की गई है।

अटल श्रीवास्तव ने जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों, माता, बहनों का आशीर्वाद लिया और बच्चों को दुलारा। उन्होंने सभी लोगों को  धनतेरस की बधाई दी, दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी और 17 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक बार पुन: जनता के भरोसे की सरकार बनाने की अपील की।

अटल श्रीवास्तव के साथ जनसंपर्क में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, कोटा एवं पेण्ड्रा ब्लाक के सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस एनएसयूआई, कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news