बिलासपुर

मतदान के पहले ताबड़तोड़ छापेमारी, तीन दिन में 5 हजार लीटर महुआ शराब जब्त
14-Nov-2023 2:07 PM
मतदान के पहले ताबड़तोड़ छापेमारी, तीन दिन में 5 हजार लीटर महुआ शराब जब्त

 वाहन की तलाशी में बिना दस्तावेज मिले साढ़े 7 लाख 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 14 नवंबर। चुनाव अभियान में तेजी के बीच तीन दिन के भीतर जिले की पुलिस और प्रशासन की स्पेशल टीम ने कई जगह छापेमारी करके हजारों लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। एक वाहन से 7 लाख 50 हजार रुपये भी जब्त किए गए।

कोनी पुलिस ने घुटकू से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। ग्राम भिल्मी से 105 लीटर और यहीं से एक अन्य स्थान पर 375 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। इनकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है। सकरी पुलिस ने एक पिकअप वाहन में परिवहन करते हुए 155 लीटर महुआ शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

कोटा थाने के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर 1560 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किए गए। मस्तूरी पुलिस ने भी मल्हार चौकी के गांवों में छापामारी कर 52 लीटर शराब जब्त किया। पचपेड़ी पुलिस ने 210 लीटर शराब जब्त किया जिसकी कीमत 42 हजार रुपये बताई गई है। मस्तूरी में ही पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई कर 254 लीटर महुआ शराब जब्त की। इसमें चार आरोपी हिरासत में भी लिए गए। शराब का परिवहन मोटरसाइकिल से किया जा रहा था। वह भी जब्त कर लिया गया। 

सकरी पुलिस ने 260 लीटर शराब पकड़ी है। कोटा थाने के बेलगहना चौकी के अंतर्गत 190 लीटर महुआ शराब जब्त कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। चकरभाठा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 415 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की। इसकी कीमत 87 हजार रुपए बताई गई है। कोटा थाने के अंतर्गत तीन आरोपी हिरासत में लिए गए, उनसे 1300 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है।

तोरवा पुलिस ने गुरुनानक चौक पर एक वाहन से 7 लाख 50 हजार रुपये जब्त किए। कोनी के चेक पोस्ट पर एक मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर 5 लाख 10 हजार रुपए मिले। वाहन चालक इस रकम से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका। बाद में दस्तावेज पेश करने पर रुपए वापस कर दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news