बलौदा बाजार

चुनावी चौपाल से अनजान किसान धान की कटाई-मिंजाई में हुए व्यस्त
14-Nov-2023 3:34 PM
चुनावी चौपाल से अनजान किसान धान की कटाई-मिंजाई में हुए व्यस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाज़ार, 14 नवंबर।
  मतदान को महज दो दिन शेष है, वहीं ग्रामीण किसान मतदाता चुनावी चर्चाओं से दूर धान की कटाई और मिंजाई में व्यस्त हंै। खेतों से थक हार कर आने के बाद किसान चुनाव की बातों पर चर्चा करने उत्सुक नहीं दिख रहा है।

बलौदाबाजार जिले के तीनों विधानसभा में एक ओर जहां चुनाव प्रचार अपने अंतिम समय पर है। उम्मीदवारों तथा राजनीतिक पार्टियो के द्वारा अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई है। ताकि वे मतदाताओं को अपने पक्ष में प्रभावित कर सके। इसके बाद भी किसानों की व्यस्तता तथा धान की कटाई व मिसाई में व्यस्त किसान की खामोशी एक तरफ से राजनीतिक दलों के लिए एक चिंता का विषय बनकर रह गई है। इस समय दिन रात जहा उम्मीदवार इस प्रयास में लगे हुए है कि वे मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर सके, लेकिन मतदाता खामोश नजर आ रहे है। हालांकि इन सबके बीच किसानों के लिए कर्ज माफी, धान का बोनस समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अलावा महिलाओं को रिझाने के लिए नई-नई योजना लाई जा रही है। ताकि महिला वोट बैंक सुरक्षित रह सके। इस समय कांग्रेस और भाजपा दोनों अपने तर्क देकर मतदाता को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। 

उधर निर्दलीय प्रत्याशी राष्ट्रीय पार्टियों का समीकरण बिगाडऩे की कोशिश करता नजर आ रहा है। निर्दलीय उम्मीदवार भी गांव-गांव मतदाताओं के बीच पहुंचकर चुनावी जनसम्पर्क में लगे हुए हंै। सत्रह  नवम्बर को दूसरे चरण का मतदान होना है। इसके लिए मतदाता काफी उत्सुक नजर आ रहे हंै।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news